Advertisment

Ajay Vishnoi Ambulance App: मध्यप्रदेश में बनाया जाए एंबुलेंस एप, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के बेटे ने दी सलाह

Ajay Vishnoi Ambulance App: मध्यप्रदेश में एंबुलेंस एप बनाया जाए। बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के बेटे ने सलाह दी है।

author-image
Rahul Garhwal
Ambulance app should be made in MP son of BJP MLA Ajay Vishnoi advised

Ajay Vishnoi Ambulance App: मध्यप्रदेश में अक्सर एंबुलेंस संचालकों और ड्राइवरों की मनमानी के मामले सामने आते रहते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के अजय विश्नोई के बेटे ने प्रदेश में एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है। विधायक अजय विश्नोई ने बेटे के सुझाव का समर्थन करते हुए मोहन सरकार से सुझाव पर अमल करने की मांग की है।

Advertisment

https://twitter.com/AjayVishnoiBJP/status/1830807414419112241

अजय विश्नोई के बेटे डॉक्टर

पूर्व मंत्री और जबलपुर जिले के पाटन से विधायक विश्नोई ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए ट्वीट में कहा है कि मेरा बेटा अविजित डॉक्टर है, जबलपुर IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) का अध्यक्ष है और विचारशील भी है। एंबुलेंस के माध्यम से निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों की छीना-झपटी और लूट को रोकने के लिए अविजित ने मोहन सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है।

ओला-उबर की तरह काम करेगा एप

ट्वीट में कहा है कि एंबुलेंस एप ओला-उबर की तरह ही काम करेगा। मरीज उस एप से अपनी सुविधा के हिसाब से अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस बुक कर सकेंगे। इस बुकिंग के दौरान दोनों के बीच हो रही बातचीत भी रिकॉर्ड होगी। एंबुलेंस को इस एप पर रजिस्टर होने के लिए एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के नियम और किराया भी निर्धारित होगा। डॉक्टर अविजित विश्नोई के इस सुझाव पर मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। उम्मीद करता हूं राजेंद्र शुक्ला जो स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री भी हैं। जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रांसफर अब भी दूर की कौड़ी: MP कैबिनेट में फिर नहीं हुई तबादलों पर चर्चा, बार-बार पॉलिसी अटकने की क्या है वजह?

Advertisment

अजय विश्नोई ने की सकारात्मक कदम उठाने की मांग

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से अपने बेटे की पैरवी करते हुए अजय विश्नोई ने इसे लेकर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के हर विकासखंड का एक गांव होगा वृंदावन ग्राम, शहरों में गीता भवन खुलेंगे, कैबिनेट बैठक में फैसला

प्रदेश में एंबुलेंस सुविधाओं पर सवाल

आपको बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में एंबुलेंस ड्राइवर और उसकी सुविधाओं को लेकर सवाल उठते आए हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार एंबुलेंस एप को लेकर क्या कदम उठाती है, ये देखने वाली बात होगी।

Advertisment

( जबलपुर से अमित सोनी की रिपोर्ट )

Ajay Vishnoi Ambulance App Ambulance app in Madhya Pradesh advice from BJP MLA Ajay Vishnoi Ajay Vishnoi son arbitrariness of ambulance drivers in MP मध्यप्रदेश में एंबुलेंस एप बीजेपी विधायक अजय विश्नोई अजय विश्नोई के बेटे की सलाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें