/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ambuja-cement-q4-results-2025-share-Profit-dividend-Gautam-Adani.webp)
हाइलाइट्स
अडानी ग्रुप की कंपनी को बंपर फायदा
अंबुजा सीमेंट को 956 करोड़ का प्रॉफिट
शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देगी कंपनी
Adani Ambuja Cement Company Profit: अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं। अंबुजा सीमेंट को 956 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। ये पिछले साल से 75 प्रतिशत ज्यादा है। गौतम अडानी की कंपनी का रेवेन्यू 19 फीसदी की तेजी के साथ 5670 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी ने शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी
अंबुजा सीमेंट कंपनी के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स को खुशखबरी दी है। हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। ये डिविडेंड 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए मिलेगा। कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 1868 करोड़ रुपये रहा, ये पिछले साल के मुकाबले 10% ज्यादा है। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन 18.9% रहा। प्रति टन EBITDA 1001 रुपये रहा। तीसरी तिमाही में सरकार से मिली एक बार की ग्रांट इसमें शामिल नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ambuja-Cement-share-300x169.webp)
अंबुजा सीमेंट की कैपिसिटी 100 मिलियन टन पार
अंबुजा सीमेंट कंपनी की सालाना 100 मिलियन टन पार हो गई है। पूरे साल में कंपनी का प्रॉफिट 9 फीसदी की तेजी के साथ 5158 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये किसी कंपनी का सालभर में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। भारत में अंबुजा सीमेंट बिजनेस अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद सबसे बड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें: छोटे बैंकों का बड़ा ऑफर: सीनियर सिटीजन के लिए FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, जानिए कहां मिल रहा फायदा
अंबुजा ने बेचा 18.7 मिलियन टन सीमेंट
अंबुजा सीमेंट ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा 18.7 मिलियन टन सीमेंट बेचा है। ये पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है। अंबुजा सीमेंट ने अपनी क्षमता बढ़ाई और बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत किया। अंबुजा सीमेंट ने सांघी और पेन्ना जैसी कंपनियों को भी खरीद लिया जिससे उसे फायदा हुआ। अंबुजा सीमेंट की कमाई 35 हजार 45 करोड़ हो गई। अंबुजा सीमेंट का शेयर मंगलवार को NSE पर 534.25 रुपये का कारोबार कर रहा था।
कम लागत में ज्यादा मुनाफा: युवाओं के लिए बिजनेस का सुनहरा मौका! इंडियन मार्केट में लगातार बढ़ रही इस प्रोडक्ट की मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Multani-Mitti-Low-Investment-High-Profit-Business-Idea.webp)
Multani Mitti Low Investment High Profit Business Idea: आज के समय में युवाओं के बीच नौकरी की तुलना में बिजनेस करने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर कोई खुद का कुछ शुरू करना चाहता है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए जो कम लागत में हो, आसान हो और मुनाफा भी अच्छा दे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें