Advertisment

Ambikapur UPI Bribe: डॉक्टर से UPI के जरिए ली रिश्वत, सरगुजा IG ने नगर सैनिक को किया सस्पेंड, जांच अधिकारी ASI लाइन अटैच

Ambikapur UPI Bribe Case: डॉक्टर से UPI के जरिए ली रिश्वत, सरगुजा IG ने नगर सैनिक को किया सस्पेंड, जांच अधिकारी ASI लाइन अटैच ambikapur upi bribe case doctor accuses police cg hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Ambikapur UPI Bribe Case

Ambikapur UPI Bribe Case

Ambikapur UPI Bribe Case: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रिश्वत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मणिपुर थाने में पदस्थ नगर सैनिक पर घूस लेने का आरोप लगा है। एक न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एफआईआर कराने, जांच और दस्तावेज तैयार करने के नाम पर उसने उसने यूपीआई के जरिए पैसे लिया हैं।

Advertisment

नगर सैनिक सस्पेंड, एएसआई लाइन अटैच

शिकायत के बाद सरगुजा आईजी ने नगर सैनिक को सस्पेंड और जांच अधिकारी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

[caption id="attachment_866816" align="alignnone" width="872"]publive-image सरगुजा आईजी कार्यालय से जारी आदेश।[/caption]

जानें क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, डॉ. शिवा राम पहले अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में न्यूरो सर्जन के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मानदेय न देने का आरोप लगाया और मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब डॉ. शिवा राम अस्पताल छोड़कर अपना निजी क्लिनिक चला रहे हैं। इस शिकायत की जांच ASI धीरज गुप्ता कर रहे थे और नगर सैनिक ओपी दुबे भी इसमें शामिल था।

Advertisment

UPI के जरिए ली रिश्वत, शिकायत आईजी से

डॉ. शिवा राम की शिकायत पर मणिपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जेजे हॉस्पिटल प्रबंधन के भी बयान दर्ज किए हैं। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में बताया कि इसमें पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इसके चलते 23 जुलाई को मणिपुर थाने से फैना काटकर डॉक्टर को सौंप दिया गया।

इसके बाद डा. शिवा राम ने आईजी ऑफिस में 25 जुलाई को शिकायत की और बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बदले उनसे जांच अधिकारी ASI धीरज गुप्ता और नगर सैनिक ओपी दुबे ने पैसों की मांग की थी।

इसमें 10,000 रुपए थाना प्रभारी के नाम पर, 8,000 रुपए एएसआई के नाम पर और 5,000 रुपए अन्य खर्च के नाम पर मांगे गए। डॉक्टर ने बताया कि यह राशि नगर सैनिक ओपी दुबे ने यूपीआई के जरिए ली थी। डॉक्टर ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की डिटेल भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपी।

Advertisment

आईजी ने नगर सैनिक को सस्पेंड व ASI को लाइन अटैच किया

सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर सैनिक ओपी दुबे को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच अधिकारी एएसआई धीरज गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें: CG के जशपुर में अंडों से भरा लोडिंग वाहन पलटा, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

FIR दर्ज नहीं, आदेश में FIR क्रमांक

डॉ. शिवा राम की शिकायत पर मणिपुर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जबकि आईजी के आदेश में अपराध क्रमांक 222/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस की जांच के लिए रिश्वत मांगे जाने का जिक्र है। जबकि मणिपुर थाने में अभी तक केवल क्रमांक 206/2025 तक ही केस दर्ज हुए हैं।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईजी के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:  Raigarh Elephants: रायगढ़ में सड़क पर हाथी, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार, 8 किसानों की फसलें बर्बाद, वीडियो

Ambikapur UPI Bribe Case Ambikapur bribery case Chhattisgarh police bribery UPI bribery case neuro surgeon complaint Sarguja IG action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें