Advertisment

CG News: सड़क पर अम्बिकापुर में यहां निकला विशालकाय अजगर, लोगों में समाया डर और कौतुहल एक साथ

CG News: सड़क पर अम्बिकापुर में यहां निकला विशालकाय अजगर, लोगों में समाया डर और कौतुहल एक साथ, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
CG News: सड़क पर अम्बिकापुर में यहां निकला विशालकाय अजगर, लोगों में समाया डर और कौतुहल एक साथ

अम्बिकापुर। CG News: बारिश का मौसम हो और आसपास जंगल हो, तो भयानक जीव, सांप और अजगर अक्सर ऊंचे स्थानों की चले चले आते हैं। लेकिन ये लोगों में कौतुहल, खौफ और डर जगा देते हैं। लोग उधर से गुजरने से भी कतराते हैं।

Advertisment

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के एक गांव में देखने को मिला। जहां एक विशालकाय अजगर जंगल से निकल कर खुले सड़क पर आ गया।

लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो का मामला

यह मामला अम्बिकापुर जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो का है। जहां रविवार को लगभग 12 बजे दिन में एक विशालकाय अजगर पास के जंगल से विचरण करते हुए खुले में आ गया।

अजगर की लंबाई कम-से-कम तीन मीटर से अधिक की बताई जा रही है। सड़क पर इतने बड़े अजगर को देखते ही लोगों में कौतूहल के साथ डर पैदा होना लाजिमी था। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisment

सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू

ग्रामीणों की भीड़ में से कुछ साहसी लड़कों ने तीन मीटर से अधिक लम्बे अजगर को बड़े अच्छे तरीके से उसके मुंह और पूँछ के सहारे पकड़ लिया। कमाल की बात है कि अजगर ने भी कोई प्रतिरोध नहीं किया।

बाद में अजगर को बड़े सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू किया और वापस जंगल में छोड़ दिया। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो के लोगों का कहना है कि आज तक उन्होंने इतना बड़ा अजगर कभी नहीं देखा था।

सांपों, कोबरा और अजगर का स्वर्ग का छत्तीसगढ़

गौरतलब है छत्तीसगढ़ को भारत में सांपों, कोबरा और अजगर का स्वर्ग कहा जाता है। बारिश के मौसम में यहां सांप और कोबरा लोगों के घरों में घुस जाते हैं।

Advertisment

जिससे यहां के लोग अक्सर सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं। अज्ञानता, झाड़फूंक के अन्धविश्वास और सर्पदंश के उचित चिकित्सा के अभाव में कई लोगों की मृत्यु भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें:

>> Churma Barfi For Ganesh Chaturthi: बप्पा को राजस्थानी स्टाइल चूरमा बर्फी का लगाएं भोग, यहां है बनाने की आसान विधि

>> Top 5 Hospital In Bhopal: ये है भोपाल के टॉप 5 अस्पताल, देखें तस्वीरें

Advertisment

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Flipkart Big Billion Days Sale 2023: शुरू होने वाला है बिग बिलियन डेज सेल, जानिए किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

>> Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव के 5वें दिन मुंबई में की गई इतने हजार से अधिक मूर्तियां विसर्जित, भक्तों ने नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

लखनपुर क्षेत्र का ग्राम चांदो, विशालकाय अजगर, लोगों में डर, सड़क पर विशालकाय अजगर, अम्बिकापुर न्यूज, अजगर, cg news, cg news in hindi, ambikapur samachar, village chando of lakhanpur area, giant python, fear among people, giant python on road, ambikapur news

CG news cg news in hindi Ambikapur News giant python ajgar ambikapur samachar fear among people giant python on road sadak par ajgar village chando of lakhanpur area
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें