अम्बिकापुर। CG News: बारिश का मौसम हो और आसपास जंगल हो, तो भयानक जीव, सांप और अजगर अक्सर ऊंचे स्थानों की चले चले आते हैं। लेकिन ये लोगों में कौतुहल, खौफ और डर जगा देते हैं। लोग उधर से गुजरने से भी कतराते हैं।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के एक गांव में देखने को मिला। जहां एक विशालकाय अजगर जंगल से निकल कर खुले सड़क पर आ गया।
लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो का मामला
यह मामला अम्बिकापुर जिले के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो का है। जहां रविवार को लगभग 12 बजे दिन में एक विशालकाय अजगर पास के जंगल से विचरण करते हुए खुले में आ गया।
अजगर की लंबाई कम-से-कम तीन मीटर से अधिक की बताई जा रही है। सड़क पर इतने बड़े अजगर को देखते ही लोगों में कौतूहल के साथ डर पैदा होना लाजिमी था। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू
ग्रामीणों की भीड़ में से कुछ साहसी लड़कों ने तीन मीटर से अधिक लम्बे अजगर को बड़े अच्छे तरीके से उसके मुंह और पूँछ के सहारे पकड़ लिया। कमाल की बात है कि अजगर ने भी कोई प्रतिरोध नहीं किया।
बाद में अजगर को बड़े सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू किया और वापस जंगल में छोड़ दिया। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो के लोगों का कहना है कि आज तक उन्होंने इतना बड़ा अजगर कभी नहीं देखा था।
सांपों, कोबरा और अजगर का स्वर्ग का छत्तीसगढ़
गौरतलब है छत्तीसगढ़ को भारत में सांपों, कोबरा और अजगर का स्वर्ग कहा जाता है। बारिश के मौसम में यहां सांप और कोबरा लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
जिससे यहां के लोग अक्सर सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं। अज्ञानता, झाड़फूंक के अन्धविश्वास और सर्पदंश के उचित चिकित्सा के अभाव में कई लोगों की मृत्यु भी हो जाती है।
ये भी पढ़ें:
>> Top 5 Hospital In Bhopal: ये है भोपाल के टॉप 5 अस्पताल, देखें तस्वीरें
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
लखनपुर क्षेत्र का ग्राम चांदो, विशालकाय अजगर, लोगों में डर, सड़क पर विशालकाय अजगर, अम्बिकापुर न्यूज, अजगर, cg news, cg news in hindi, ambikapur samachar, village chando of lakhanpur area, giant python, fear among people, giant python on road, ambikapur news