Advertisment

Ambikapur CG News: आत्‍मानंद स्‍कूल के निरीक्षण में विधायक को मिली अनियमितता, प्राचार्य को फटकारा और करा दिया सस्‍पेंड

Ambikapur CG News: आत्‍मानंद स्‍कूल के निरीक्षण में विधायक को मिली अनियमितता, प्राचार्य को फटकारा अब निलंबित

author-image
Sanjeet Kumar
Ambikapur CG News

Ambikapur CG News

Ambikapur CG News: अंबिकापुर जिले के राजपुर स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल का विधायक रामकुमार टोप्पो ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक को कई तरह की अव्यस्था और अनियमितताएं मिली।

Advertisment

इस पर विधायक ने प्राचार्य (Ambikapur CG News) को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद प्राचार्य को निलंबित करने की अनुशंसा भी कर दी। एमएलए की अनुशंसा पर इस स्‍कूल के प्राचार्य को सस्‍पेंड कर दिया है।

राजपुर के स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल का निरीक्षण करने के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्‍पो पहुंचे। जहां स्‍कूल परिसर में प्रवेश करते ही कई अनियमितता पाई गई। वहीं उनको स्‍कूल के अंदर भी निरीक्षण के दौरान कई अव्‍यवस्‍था पाई गई। स्‍कूल के अंदर हालत ऐसी मिली कि दीवारों में भी गुटखा, तंबाकू के थूके जाने के निशान थे।

फंड की राशि का उपयोग नहीं

विधायक ने प्राचार्य से स्‍कूल (Ambikapur CG News) की साफ-सफाई व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी दी, वे सटीक जवाब नहीं दे पाए। वहीं उन्‍होंने स्‍कूल के फंड के बारे में जानकारी चाही तो पाया गया कि स्‍कूल के फंड में पर्याप्‍त मात्रा में राशि है। उक्‍त राशि का स्‍कूल प्रबंधन के द्वारा उपयोग नहीं किया जा रहा है। जबकि स्‍कूल की व्‍यवस्‍थाएं बिगड़ी हुई हैं। इसको देखकर विधायक काफी नाराज हुए।

Advertisment

प्राचार्य को किया सस्‍पेंड

राजपुर स्‍कूल (Ambikapur CG News) की अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक भड़क गए। इसके बाद उन्‍होंने स्‍कूल प्राचार्य यागिक कुमार की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। इसी के साथ ही उनको तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्‍त करने की अनुशंसा की। इसके बाद प्राचार्य को सस्‍पेंड कर दिया गया।

बता दें कि विधायक उनके क्षेत्र में लगातार स्‍कूलों का दौरा करते रहे हैं। वे शिक्षा के स्‍तर में सुधार और बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के चलते राजपुर स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल का निरीक्षण किया था। जहां कई अनियमितताएं मिली थीं।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

आत्‍मानंद स्‍कूल (Ambikapur CG News) के प्राचार्य के सस्‍पेंड किए जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जहां प्राचार्य के सस्‍पेंड होने के बाद अन्‍य स्‍कूलों में प्रबंधन ने व्‍यवस्‍थाओं की ओर ध्‍यान देना शुरू करा दिया है। इसी के साथ ही स्‍कूलों में भी अब शिक्षक बच्‍चों को पढ़ाने के प्रति सजग हो गए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Sarangarh CG News: धान उपार्जन केंद्र में 58 लाख की धान और बारदाने का गबन; समिति प्रभारी पर केस, ऐसे हुआ खुलासा

इसलिए अभिभावक बना रहे दूरी

विधायक रामकुमार टोप्पो ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा (Ambikapur CG News) के स्तर में सुधार करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। लेकिन कुछ गैर जिम्‍मेदार अधिकारी और कर्मचारी इसे हल्‍के में ले रहे हैं।

अपनी जिम्‍मेदारी से दूरी बना रहे हैं। इसके कारण अभिभावक सरकारी स्‍कूलों से दूरी बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मेरी विधानसभा सीतापुर में शिक्षक मनमानी नहीं कर सकेंगे। लापरवाही की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bank Job Bharti 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने का मौका! ऐसे करें आवेदन  

ये खबर भी पढ़ें: New Rules from Today: आधार, क्रेडिट कार्ड से LPG तक! आज से बदल जाएंगी ये 6 चीजें, आपकी जेब पर होगा असर

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Ambikapur News MLA Ramkumar Toppo Ambikapur CG News Rajpur Swami Atmanand School Atmanand School Principal suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें