Advertisment

Ambikapur News: महिलाओं ने की कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग, ये है वजह

author-image
Preeti Dwivedi
Ambikapur News: महिलाओं ने की कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग, ये है वजह

अंबिकापुर। Ambikapur News: अंबिकापुर में जनदर्शन कार्यक्रम में दो महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की हैं। आपको बता दें दोनों महिलाओं के पति की 2014 में ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जिस पैर जिला कोर्ट ने 5 लाख 32 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया था। लेकिन ट्रैक्टर मालिक इसके लिए तैयार नहीं है।

Advertisment

नायब तहसीलदार ने इस पर एक्शन नहीं लिया

जानकारी के अनुसार पति की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी सरगुजा कलेक्टर ने राशि जमा नहीं कराने पर कुर्की का आदेश दिया था। लेकिन तत्कालीन नायब तहसीलदार (Ambikapur News) ने इस पर एक्शन नहीं लिया। इसी के चलते दोनों महिलाओं ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

जिला न्यायालय में चल रहा था प्रकरण

इस मामले को लेकर जिला न्यायालय में प्रकरण चल रहा था, जिसमें जिला न्यायालय के द्वारा पीड़ित दोनों महिलाओं को 5 लाख 32 हजार रुपए देने का आदेश दिया था, ट्रैक्टर स्वामी के द्वारा राशि नहीं देने पर कलेक्टर सरगुजा को राशि की वसूली के लिए कुड़की जप्ती करने का आदेश पारित कर किया गया. (Ambikapur News) इस मामले में तात्कालिक नायाब तहसीलदार के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद इस मामले में अब तक न्याय नहीं मिलने से छुब्ध महिलाओ ने इच्छा मृत्यु मांगी है.

7 वर्ष बाद भी नहीं मिला न्याय 

न्यायालय के आदेश के 7 वर्ष गुजर जाने के बाद भी दोनों विधवा महिलाओं को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है। निराश दोनों महिलाओं ने बच्चों के साथ कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर इच्छा मृत्य की मांग की है।

Advertisment

इनकी हुई थी मौत 

गौरतलब है कि लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी, कुन्नी निवासी पनमेश्वरी राजवाड़े 35 वर्ष के पति स्व. हवन साय राजवाड़े और ललिता राजवाड़े 40 वर्ष के पति श्रीचंद राजवाड़े मजदूरी करते थे। घटना दिवस 3 अप्रैल 2014 को गांव के ही नवरत्न राजवाड़े के ट्रैक्टर में सवार होकर बतौर मजदूर बिजली खंभा ढोने गए थे। लौटते समय ट्रेक्टर पलट जाने से बिजली खंभे से दब जाने से हवन साय और श्रीचंद की मौत हो गई थी।
CG news Ambikapur News euthanasia news Women demand euthanasia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें