Advertisment

Ambikapur News: गुफा से कोयला निकाल रहे थे दो लड़के, अचानक धसकी मिट्टी, लोगों ने की ये लापरवाही

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कोयला उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गुफा से कोयला निकाल रहे थे दो लड़के

author-image
Harsh Verma
Ambikapur News: गुफा से कोयला निकाल रहे थे दो लड़के, अचानक धसकी मिट्टी, लोगों ने की ये लापरवाही

   हाइलाइट्स

  • गुफानुमा स्थल से कोयला उत्खनन के दौरान हादसा
  • ग्राम सुखरी भंडार में गुफानुमा स्थल से निकाल रहे थे कोयला
  • एक नाबालिग समेत दो की दबकर हुई मौत
Advertisment

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कोयला उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल उदयपुर विकासखण्ड के सुखरी भंडार गांव में पहाड़ के गुफानुमा स्थल से एक नाबालिग और एक युवक कोयला निकालने गए हुए थे.  जब दोनों कोयला निकाल रहे थे तभी गुफानुमा स्थल का बड़ा हिस्सा धसक गया. गुफा धसकने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई. 

   केरा झरिया गुफा गए थे कोयला निकालने 

बताया जा रहा है कि इस जगह से लंबे समय से कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा था. लोग यहां से कोयला लेने आते थे. वहीं किसी ने इस असुरक्षित स्थलों को बंद करने की पहल नहीं की थी. शुक्रवार शाम को दोनों लड़के भी केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे. हादसे के बाद ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है. वहीं पुलिस को घटना (Ambikapur News) की सूचना परिजनों ने दूसरे दिन दी है. 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को सुखरी भंडार के रहने वाले तिरंगा मझवार (17), बुधलाल मझवार (20) और लक्ष्मण मझवार केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे. शाम पांच बजे के आसपास कोयला निकालते समय ऊपर से मिट्टी धसक गई. जिससे  बुधलाल मझवार और तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए. वहीं लक्ष्मण बाहर खड़ा होने के चलते बच गया.

Advertisment

   ग्रामीणों ने दोनों के शवों को निकाला बाहर

लक्ष्मण ने ही घटना के बाद गांव जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. दोनों के पिता शनिवार को थाना पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गुफा के अंदर कोयला का पट्टी है. जिसे निकालने ही मृतक वहां गए हुए थे. कोयला निकालते समय ऊपर से मिट्टी गिर गई और दोनों दबे थे.  

वन विभाग की चेतावनी के बाद भी लापरवाही

बता दें कि घटना से ठीक एक दिन पहले वन विभाग ने ग्रामीणों को बैठक लेकर कोयला ना निकालने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी दोनों मृतक गुफा में कोयला निकालने के लिए गए थे. दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवा रही है.

यह भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar CG Visit: रावण का अहंकार टूट सकता है तो जुमलेबाजों का भी अहंकार टूटेगा, PM Modi की जनरल डायर से तुलना

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें