Advertisment

Ambikapur News: आदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवाने वाले मामले में बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ अंबिकापुर कोर्ट परिसर में 21 साल की अदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवाने मुस्लिम युवक के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।

author-image
Bansal News
Ambikapur News: आदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवाने वाले मामले में बड़ा खुलासा

अंबिकापुर। Ambikapur News छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर के एक 21 साल की अदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवाने पहुंचे मुस्लिम युवक के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं के तहत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

अपना नाम राहुल सिंह बताया था

पुलिस के बताए अनुसार अम्बिकापुर न्यायालय परिसर में बुधवार को कोंडागांव जिले की दो युवतियों के लिए एक 45 वर्षीय मुस्लिम युवक अंबिकापुर लेकर पहुंचा। यहां वह कोर्ट मैरिज कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इससे पहले युवक ने लड़कियों के लिए अपना नाम राहुल सिंह बताया था, लेकिन कोर्ट  मैरिज के दौरान वो नूर आलम खान बताने लगा।

नूर आलम खान नाम सुना तो होश उड़ गए

जैसे ही युवतियों ने नूर आलम खान नाम सुना तो उनके होश उड़ गए और मौके पर ही विवाद होने लगा। इस पूरे घटनाक्रम की जनकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और आरोपी नूर आलम खान से मारपीट शुरू कर दी। घटना की जनकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरात में ले लिया।

मामला मानव तस्करी से जुड़ा बताया

न्यायालय परिसर में हुए हंगामे के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया है यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है, जबकि लोग इसे लव जेहाद से जोड़कर देख रहे थे। आरोपी व्यक्ति युवती को नौकरी का झांसा देकर निकाह का एफिडेविट बनावा रहा था और उसे गुजरात ले जाने की फिराक में था।

Advertisment

इन दो पर मामला किया दर्ज

अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवती शर्मीली नेताम के साथ ही आरोपी व्यक्ति नूर आलम उर्फ राहुल पर धारा 370 मानव तस्करी के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।

कोंडागांव से अंबिकापुर कोर्ट में बुलाया था

इस मामले में बीते दिन एसपी सुनील शर्मा ने बताया था कि दोनों युवतियों के लिए आरोपी व्यक्ति ने कोंडागांव से अंबिकापुर कोर्ट में बुलाया था। आरोपी व्यक्ति ने गुजरात में नौकरी दिलाए जाने का झांसा दिया था और उन्हें गुजरात ले जाने की बात कही थी, लेकिन इसी पीच व्यक्ति के मुस्लिम होने की जानकारी लग गई और हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें- 

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में करेंगे योगाभ्यास

Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सुविधाएं

MP Indore News: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई, गृह मंत्री ने कही यह बात

love jihad Ambikapur News ambikapur marriage affidavit ambikapur marriage affidavit tribal girl ambikapur tribal girl marriage affidavit tribal girl marriage affidavit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें