/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ambikapur-news.webp)
हाइलाइट्स
सरगुजा पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के मामले में किया गिरफ्तार
महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो किए थे अपलोड
Ambikapur News:सरगुजा पुलिस ने पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के मामले में आठ आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनसीआरबी, गृह मंत्रालय, दिल्ली से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों ने महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किए हैं. पुलिस मोबाइल के आईपी नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंची है.
आरोपियों से मोबाइल फोन और सीम जब्त
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो और वीडिओ अपलोड करने की निगरानी करती है. सरगुजा पुलिस (Ambikapur News) ने दिल्ली से सायबर टीप लाईन के आधार पर आरोपियों के आईपी एड्रेस की जानकारी इकट्ठा की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल और सीम को जब्त किया है. पुलिस ने फोटो और वीडियो अपलोड होने की पुष्टि होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किए हैं. जिसके बाद मोबाइल के आईपी नंबर के आधार पर सरगुजा पुलिस आरोपियों तक पहुंची.
पुलिस ने इन 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मनोज सिंह (25) निवासी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर, अंबिकापुर निवासी शशांक गुप्ता (29), एक नाबालिग, प्रदीप सिंह (28) निवासी सूरजपुर, थाना सीतापुर से विवेक प्रकाश लकड़ा (25) निवासी रायकेरा सीतापुर, थाना मणीपुर में आरोपी आयुष मिश्रा (19) निवासी कबीर वार्ड, थाना लुंड्रा में इशरार अहमद (25) निवासी बीजापारा और थाना उदयपुर में संजय लकड़ा (25) निवासी केदमा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: 10 मई तक आ सकता है CG बोर्ड का रिजल्ट: माशिमं इस दिन से शुरू करेगा हेल्पलाइन नंबर, कांउसलर सुनेंगे समस्याएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें