अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर के वक्त बड़ा हंगामा मच गया। यहां एक 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की हिंदूवादी संगठनों ने पिटाई कर दी। दरअसल, युवक यहां एक 21 साल की अदिवासी लड़की से शादी का एफिडेविट बनवाने के लिए पहुंचा था, जिसकी जानकारी लगने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची
अंबिकापुर के कोर्ट परिसर में इस तरह का हंगामा होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक के लिए हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही दनों युवतियों के लिए भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई पूछताछ कर की जा रही।
कोंडागांव से अंबिकापुर कोर्ट में बुलाया
इस मामले में एसपी सुनील शर्मा ने बताया है अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवतियों के लिए आरोपी युवक ने कोंडागांव से अंबिकापुर कोर्ट में बुलाया था। आरोपी व्यक्ति ने गुजरात में नौकरी दिलाए जाने का झांसा दिया था और उन्हें गुजरात ले जाने की बात कही थी।
इस तरह युवतियां आ गईं थी बातों में
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने आदिवासी युवती से यह कहते हुए मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की बात कही थी कि सफर में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। युवक की इस तरह की बातों में दोनों युवतियां आ गईं थी, जिसके बाद दोनों को अंबिकापुर कोर्ट में बुलाकर एफिडेविट बनवा रहा था।
चार बच्चों का पिता है आरोपी युवक
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त लोगों द्वारा आरोपी व्यक्ति से मारपीट की जा रही थी, उस वक्त उसका मोबाइल जेब से नीचे गिर गया। मोबाइल पर बार-बार एक महिला का फोन आ रहा था। बात करने पर पता चला है कि फोन करने वाली महिला उसकी बीवी और उसके चार बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें-
क्या आप हेम्प हार्ट्स के पोषण मूल्य और स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानते हैं?
UPPSC Recruitment 2023: यूपीपीएससी के अलग-अलग विभागों में निकली वैकेंसी, जानिए क्या है लास्ट डेट
Longest day of Year: कितने घंटे का होता है साल का सबसे बड़ा दिन, 21 जून को परछाई छोड़ेगी आपका साथ