/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ambikapur-Katghora-Bilaspur-Highway-Accident.webp)
Ambikapur-Katghora-Bilaspur Highway Accident: खबर कोरबा से है। जहां ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिससे कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर पलट गया था।
ओवरटेक करने के दौरान हादसा
बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 लमना के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ओवरटेक करने के दौरान एक कार और ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे कार में आग लग गई। अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर पलट गया, और कार में सवार अंबिकापुर के दो युवक जलती हुई कार में फंस गए, जिनकी मौत हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-12-28-at-9.33.29-PM-1-300x169.jpeg)
स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पानी डालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। काफी देर बाद, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी (सीएसईबी) की दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी।
अंबिकापुर के दो युवकों की हुई मौत
घटना अंबिकापुर के बनारस रोड स्थित चठिरमा के चंद्रिका फ्यूल के संचालक विकास भगत (26 वर्ष) और उनके मित्र शिवम सिंह (25 वर्ष) के साथ हुई। दोनों कोरबा के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) टर्मिनल में काम निपटाकर वापस लौट रहे थे।
लमना के पास, तेज रफ्तार में चलते हुए विकास ने एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए उसने कार को दाएं मोड़ा, जिसके बाद ट्रक से टकराकर कार सड़क से नीचे उतर गई और ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया।
ट्रक की बॉडी में कार बुरी तरह दब गई
ट्रक की बॉडी में कार बुरी तरह दब गई और फ्यूल टैंक फटने के कारण आग लग गई। इस दौरान कार के दरवाजे फंस गए, जिससे दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके। आग तेजी से बढ़ने लगी और ट्रक भी उसकी चपेट में आ गया।
राहगीरों ने बांगो थाना को सूचित किया, और पुलिस तथा डायल 112 की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन आग तब तक बेकाबू हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला।
शिवम ने हाल ही में अपने पिता को खोया था
विकास भगत और शिवम सिंह के परिवारों के लिए यह हादसा बहुत बड़ा सदमा है। शिवम सिंह, जो कांग्रेस नेता स्व. गणेश सिंह के भतीजे थे, हाल ही में अपने पिता ईश्वर सिंह को हृदयाघात से खो चुके थे। इस हादसे की खबर ने उनके परिवार को और भी गहरे शोक में डाल दिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर पार्टी के लिए गाइडलाइन जारी: अगर आपका शराब पीकर जश्न मनाने का है प्लान, तो पहले पढ़ लें ये खबर
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला: सनी लियोनी के नाम से अकांउट बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें