हाइलाइट्स
-
चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटी
-
भड़कते हुए ग्राउंड फ्लोर से दो मंजिल तक पहुंची आग
-
आग में फंसा रहा 2 भाइयों का परिवार
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पॉश इलाके कुंडला सिटी से भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जहां देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में जोरदार ब्लास्ट होने से 2 मंजिला मकान में आग लग गई। ऐसा बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट स्कूटी चार्जिंग के दौरान हुआ, जिसमें 2 भाई झुलस गए हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट: अंबिकापुर में दो मंजिला मकान में धधकी आग, फंसा रहा 2 भाइयों का परिवारhttps://t.co/FN8rt1raPj#ambikapur #electricbikebatteryexplodes #cgnews #ambikapurfire #electricbikeblast #Chhattisgarh #hindinews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/gyCSAj8Dbh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2024
जानकारी के मुताबिक, कुंडला सिटी में रहने वाले श्याम मोबाइल के संचालक आशीष अग्रवाल के मकान में देर रात भीषण आग लग गई। आग पार्किंग में चार्ज में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के कारण लगी है।
इसके बाद पार्किंग में रखी बाइक और दुकान के सामानों के बड़े-बड़े कॉर्टून में फैल गई। इसके बाद आग देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक पहुंच गई।
आग में फंसा रहा 2 भाइयों का परिवार
भड़कती आग की तेज लपटों को उठते देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड टीम और अंबिकापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम सहित एडिशनल SP अमोलक सिंह मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड की टीम के मौके (Ambikapur News) पर पहुंचने से पहले ही आग इतनी भयावह हो गई कि पुलिस ने मकान में रहने वाले भाइयों के परिवारजनों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी।
ये खबर भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट: अंबिकापुर में दो मंजिला मकान में धधकी आग, फंसा रहा 2 भाइयों का परिवार
सीढ़ी लगाकर निकाले गए परिवार, दोनों भाई झुलसे
पुलिस ने इस भीषण आगजनी की घटना में पहले ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले आशीष अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी और 2 बच्चों के साथ उनकी मां को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।
बता दें कि अमित अग्रवाल आग की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं ऊपरी मंजिल पर आशीष अग्रवाल और उनकी पत्नी के साथ 8-12 साल के बच्चे फंसे हुए थे।
पुलिस ने उन्हें कड़ी मसक्कत के बाद निकाला। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लगातार मोहल्लेवासी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। खिड़की का ग्रील काटकर जान बचाई गई। इस आगजनी की घटना में परिवार को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लांबा- नेताम को आचार संहिता के चलते यूज नहीं करने दिया सरकारी टॉयलेट, शेयर किया वीडियो