अम्बिकापुर। Ambikapur Big Breaking अंबिकापुर में 4 नवजात शिशुओं की मौत से हडकंप मच गया है। मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई है। आपको बता दें देर रात बच्चों की मौत हो गई है।
परिजनों का आरोप —
नवजात बच्चों की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की बिजली गोल होने से ये स्थिति बनी है। जबकि अस्पताल प्रबंधन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है। इस आरोप पर प्रबंधन का कहना है कि इन बच्चों में हार्ट प्रॉब्लम थी। जिनका जन्म समय से पहले हो गया था। जिसके चलते बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बिजली गुल होने से किसी भी प्रकार कोई समस्या नहीं हुई थी। आपको बता दें घटना की जानकारी मिलने पर इस सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड पर पहुंच चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जांच के आदेश —
आपको बता दें 4 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब हैं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में परिजनों का आरोप है कि मौत का कारण बिजली गुल होना है। जबकि प्रबंधन ने आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए मामल में जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से बात हुई हैं। अब वे विशेषज्ञ के साथ तत्काल हम निकल रहे हैं।
बिजली न होने की बात पर कहा उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय हैं। बिजली का बैकअप भी होता हैं, जनरेटर भी था। 2020 में भी ऐसी घटना घटी थी। जिसमें हमने 1 दिन में भी 4 से 5 बच्चें खोए थे। इसके बार आज हमने 4 बच्चों को खोया है। ये बेहद दुखद स्थिति है। सप्लाई प्रभावित हुई है क्या? वेंटिलेटर प्रभावित हुई हैं क्या? से सभी जांच का विषय है। इसके लिए सीनियर डॉक्टर्स की जांच गठित की जाएगी।