Advertisment

पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा उड़ान, 74 साल के बाद इंतजार हुआ खत्म

Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने सरगुजा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा उड़ान, 74 साल के बाद इंतजार हुआ खत्म

author-image
Harsh Verma
Ambikapur-Airport

Ambikapur Airport: छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र सरगुजा जिला अब हवाई सेवा (Ambikapur Airport) से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिससे सरगुजा और इसके आस-पास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा मिली है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और अन्य कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

अंबिकापुर

राज्यपाल डेका का यह पहला जिला दौरा

अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह से वर्चुअल जुड़े

Advertisment

राज्यपाल डेका का यह पहला जिला दौरा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी भी अंबिकापुर पहुंचे हैं। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़

अंबिकापुर

संसदीय क्षेत्र सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संयुक्त सचिव संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल भी उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्री रमेन डेका

80 करोड़ की लागत से बना मां महामाया एयरपोर्ट

मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर (Ambikapur Airport) का निर्माण लगभग 80 करोड़ की लागत से किया गया है। दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण 1950 में हुआ था, जिसकी लंबाई 1200 मीटर थी। यह हवाई पट्टी अम्बिकापुर शहर से 13 किमी दूर दरिमा ग्राम में स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 365 एकड़ है, जो समुद्र तल से 1924 फीट की ऊंचाई पर है।

Maa Mahamaya Airport

हवाई अड्डे (Surguja Airport) के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग को 46.27 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली। इसके तहत दिसंबर 2021 से उन्नयन कार्य शुरू किया गया। अप्रैल 2023 में कार्य पूरा कर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया, जिसके बाद मई 2023 में डीजीसीए ने निरीक्षण किया। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, 15 मार्च 2024 को एरोड्रम लाइसेंस जारी किया गया।

अंबिकापुर

रनवे की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की गई 

रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर की गई है। इसे एटीआर 72 के अनुरूप बनाने के लिए पीसीएन को 25 तक बढ़ाया गया। नए एपरोन का आकार 110×127 मीटर रखा गया है, जिससे एक साथ दो एटीआर 72 विमान खड़े किए जा सकें। इसके अलावा, आईसोलेशन वे, दोनों ओर आरईएसए और 25×150 मीटर के दो टैक्सी-वे का निर्माण किया गया।

आज देश के हवाई नक्शे से जुड़ेगा अंबिकापुर, प्रधानमंत्री करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन - Ambikapur will be connected to the countrys air map today, Prime Minister ...

पैरीमीटर रोड और अन्य एप्रोच रोड का डामरीकरण भी किया गया। बाउंड्रीवाल की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 3.2 मीटर की गई है। सभी आंतरिक मार्गों का डामरीकरण, रोड फर्नीचर्स और मार्किंग का काम भी किया गया है।

टर्मिनल भवन का उन्नयन 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के लिए किया गया है, साथ ही एटीसी ऑफिस, एमईटी ऑफिस, एसीसीआर रूम, फायर स्टोर, और इलेक्ट्रीकल पैनल रूम जैसी अन्य अधोसंरचनाओं का कार्य भी किया गया है।

एयरपोर्ट का शुभारंभ,लेकिन उड़ान कब ?

आम जनता के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू करने की कोई सूचना नहीं है. आज एक 72 सीटर विमान ट्रायल के लिए आया है। पूर्व में भी प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के लोग महामाया एयरपोर्ट में निर्मित भवन का शुभारंभ किए थे. तब लोगों को लगा था कि अब उड़ान शुरू होगी. लेकिन लंबा समय बीत गया, सत्ता भी बदल गई लेकिन उड़ान शुरू नही हो सकी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग: रायपुर में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे, हनुमान चालीसा का किया जाप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें