मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर (Ambikapur Airport) का निर्माण लगभग 80 करोड़ की लागत से किया गया है। दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण 1950 में हुआ था, जिसकी लंबाई 1200 मीटर थी। यह हवाई पट्टी अम्बिकापुर शहर से 13 किमी दूर दरिमा ग्राम में स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 365 एकड़ है, जो समुद्र तल से 1924 फीट की ऊंचाई पर है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maa-Mahamaya-Airport.webp)
हवाई अड्डे (Surguja Airport) के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग को 46.27 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली। इसके तहत दिसंबर 2021 से उन्नयन कार्य शुरू किया गया। अप्रैल 2023 में कार्य पूरा कर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया, जिसके बाद मई 2023 में डीजीसीए ने निरीक्षण किया। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, 15 मार्च 2024 को एरोड्रम लाइसेंस जारी किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/public/uploads/ckeditor/images/1729428336_ff50ef7e6a132a2b9d6d.jpg)
रनवे की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की गई
रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर की गई है। इसे एटीआर 72 के अनुरूप बनाने के लिए पीसीएन को 25 तक बढ़ाया गया। नए एपरोन का आकार 110×127 मीटर रखा गया है, जिससे एक साथ दो एटीआर 72 विमान खड़े किए जा सकें। इसके अलावा, आईसोलेशन वे, दोनों ओर आरईएसए और 25×150 मीटर के दो टैक्सी-वे का निर्माण किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/20102024/20_10_2024-maa_mahamaya_airport_20241020_75719.webp)
पैरीमीटर रोड और अन्य एप्रोच रोड का डामरीकरण भी किया गया। बाउंड्रीवाल की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 3.2 मीटर की गई है। सभी आंतरिक मार्गों का डामरीकरण, रोड फर्नीचर्स और मार्किंग का काम भी किया गया है।
टर्मिनल भवन का उन्नयन 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के लिए किया गया है, साथ ही एटीसी ऑफिस, एमईटी ऑफिस, एसीसीआर रूम, फायर स्टोर, और इलेक्ट्रीकल पैनल रूम जैसी अन्य अधोसंरचनाओं का कार्य भी किया गया है।
एयरपोर्ट का शुभारंभ,लेकिन उड़ान कब ?
आम जनता के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू करने की कोई सूचना नहीं है. आज एक 72 सीटर विमान ट्रायल के लिए आया है। पूर्व में भी प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के लोग महामाया एयरपोर्ट में निर्मित भवन का शुभारंभ किए थे. तब लोगों को लगा था कि अब उड़ान शुरू होगी. लेकिन लंबा समय बीत गया, सत्ता भी बदल गई लेकिन उड़ान शुरू नही हो सकी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग: रायपुर में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे, हनुमान चालीसा का किया जाप