रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह
हाइलाइट्स
- वेतन न मिलने से सीएचओ के आत्म हत्या करने का पत्र वायरल
- बेलगाम अफसरशाही सरकार की मंशा को कर रही तार तार
- अधिकारियों को मिला सीयूजी नंबर ड्राइवर और ओएसडी के हाथ का बढ़ा रहा शोभा
Ambedkar Nagar News: जिले में बेलगाम हुई अफसरशाही सरकार की मंशा को तार तार कर रही है । जनता की समस्या को सुनने के लिए अधिकारियों को मिला सीयूजी नंबर ड्राइवर और ओएसडी के हाथ की शोभा बढ़ा रहा है । डीएम से लेकर सीएमओ तक किसी से भी सीयूजी नंबर पर बात करना आसान नहीं है । जिले में तैनात एक अधिकारी ने आत्म हत्या करने का पत्र लिख कर सीएमओ सहित कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है । लेकिन अधिकारी हैं सीयूजी नंबर पर बात कर मामले की जानकारी भी देना नही चाहते।
यह भी पढ़ें: UP Pcs Transfer: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 PCS अधिकारी बदले, जानिए किसे कहां भेजा गया
बंदीपुर केंद्र पर तैनात सी एच ओ रिजवान अली ने एक पत्र लिख कर आत्महत्या करने की बात कही है । रिजवान ने आरोप लगाया है की कई महीनो से वेतन नहीं मिला। खर्चा के लिए उसके पास कोई पैसा नहीं है। इस लिए वह आत्महत्या करने जा रहा है । सीएचओ का पत्र वायरल हो गया है । इस पत्र और मामले की वास्तविकता जानने के लिए डीएम और सीएमओ के सीयूजी नंबर पर अनेको बार फोन किया गया लेकिन दोनों ही नंबर ओएसडी या तो ड्राइवर के पास था। और यही जवाब बार बार मिलता रहा कि साहब अंदर हैं ।
Etawah Bahu Sasur Story: ससुर संग फरार हुई बहु, कहा पति नही रख पाता था खुश, सुसर ने दिया सहारा, तो पति को कहा धन्यवाद
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो रिश्तों की जटिलताओं और विश्वासघात की कहानी बयां करती है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक तीन बच्चों की मां अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। हताश पति ने अपनी पत्नी का पता लगाने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें