Advertisment

Ambedkarnagar Eye Drop Camp: बिना अनुमति के लगाया पंचायत भवन में कैंप, फिर दे डाली एक्सपायर आई ड्रॉप, मरीजों में हड़कंप

Ambedkarnagar Eye Drop Camp: अम्बेडकरनगर में आयोजित फ्री आई कैंप में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीजों को एक्सपायर आई ड्रॉप बांटे जाने से हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shaurya Verma
Ambedkarnagar Eye Drop Camp: बिना अनुमति के लगाया पंचायत भवन में कैंप, फिर दे डाली एक्सपायर आई ड्रॉप, मरीजों में हड़कंप

हाइलाइट्स

  • अम्बेडकरनगर फ्री आई कैंप में बंटीं एक्सपायर दवाएं
  • मरीजों की आंखों में दर्द, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
  • सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
Advertisment

रिपोर्ट – गिरजेश प्रताप सिंह

Ambedkarnagar Eye Drop Camp:  अम्बेडकरनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। अकबरपुर ब्लॉक के कनकपट्टी गांव स्थित पंचायत भवन में 12 सितंबर को एक फ्री आई कैंप (Free Eye Camp) आयोजित किया गया था। इस कैंप का आयोजन अकबरपुर-टांडा मार्ग पर स्थित साई नेत्रालय और चिकित्सालय द्वारा किया गया था। लेकिन इस कैंप में गंभीर लापरवाही सामने आई जब मरीजों को एक्सपायर आई ड्रॉप Eyegate-P बांट दी गई।

मरीजों में हड़कंप

जैसे ही मरीजों को पता चला कि उन्हें दी गई आई ड्रॉप एक्सपायर हो चुकी है, कैंप में हड़कंप मच गया। हालांकि ज्यादातर मरीजों ने दवा का सेवन नहीं किया था, लेकिन कुछ मरीजों ने ड्रॉप का इस्तेमाल कर लिया था। इनमें से एक महिला रीता ने बताया कि उसने दवा आंखों में डाली तो उसकी आंखों में दर्द और बढ़ गया।

मरीजों और ग्रामीणों का आरोप

गांव के निवासी विदेशी ने बताया कि कैंप में आए लोगों को आई ड्रॉप बांटकर साई नेत्रालय में इलाज कराने का प्रलोभन दिया जा रहा था। खासतौर पर जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड था, उन्हें ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण कराने के लिए कहा गया। उनसे यह भी कहा गया कि अस्पताल में 15 हजार रुपये का ऑपरेशन सिर्फ 7500 रुपये में किया जाएगा।

Advertisment

प्रशासन की सख्ती

इस पूरे मामले पर जब सीएमओ अम्बेडकरनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस कैंप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बिना अनुमति किसी भी आई कैंप का आयोजन नहीं किया जा सकता है और इस कैंप को स्वास्थ्य विभाग से कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएचसी प्रभारी मीरानपुर अकबरपुर डॉ. नूर को जांच के लिए गांव भेजा। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि कैंप में मरीजों को एक्सपायर आई ड्रॉप वितरित की गई थी। सीएमओ ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटनाक्रम एक नजर में

घटनाविवरण
कैंप की तारीख12 सितंबर 2025
स्थानकनकपट्टी गांव पंचायत भवन, अकबरपुर ब्लॉक
आयोजकसाई नेत्रालय एवं चिकित्सालय, अकबरपुर-टांडा मार्ग
बांटी गई दवाEyegate-P (एक्सपायर आई ड्रॉप)
शिकायतमरीजों को बिना अनुमति लगे कैंप में एक्सपायर दवा दी गई
जांच अधिकारीडॉ. नूर, सीएचसी प्रभारी मीरानपुर अकबरपुर
रिपोर्टमरीजों को एक्सपायर दवा बांटे जाने की पुष्टि
कार्रवाईसीएमओ ने विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया

UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम, उमस से मिल सकती है राहत, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि सोमवार शाम से कई जिलों में मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग ने कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Ambedkarnagar Eye Drop Camp: ambedkarnagar eye camp expired eye drops free eye camp Ambedkarnagar eye camp negligence Expired eye drop distribution Sai Netralaya Ambedkarnagar Free eye camp 2025 Ambedkarnagar health department action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें