/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ambedkarnagar-district-hospital-bribery-operation-case-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- अम्बेडकरनगर अस्पताल में ऑपरेशन पर रिश्वत का आरोप
- वायरल ऑडियो के बाद सीएमएस ने गठित की जांच कमेटी
- मरीजों से 5 हजार रुपये मांगने का मामला उजागर
रिपोर्ट - गिरजेश प्रताप सिंह
Ambedkarnagar Hospital Bribery: अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल (Ambedkarnagar District Hospital) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पहले सीएमओ ऑफिस (CMO Office) पर पंजीकरण के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा, और अब जिला अस्पताल (Ambedkarnagar Hospital) में ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है।
इस पूरे प्रकरण का एक वायरल ऑडियो (Viral Audio in Ambedkarnagar Hospital) सामने आया है, जिसमें मरीजों से ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत (Bribe Demand in Hospital) मांगी जा रही है। शिकायत सामने आते ही सीएमएस डॉ. पी.एन. यादव (CMS Dr. P.N. Yadav) ने आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ambedkarnagar-214x300.webp)
आरोप: ऑपरेशन के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग
अकबरपुर नगर पालिका के राबी बहाउद्दीनपुर वार्ड निवासी कृष्ण कुमार अपने भाई विशाल का इलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। विशाल के हाथ में एक साल पहले हड्डी जोड़ने के लिए रॉड (Surgical Rod) डाली गई थी।
मरीज के परिजन ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरेंद्र कुमार से इलाज कराया गया था और रॉड निकालने के लिए बुलाया गया था।
अस्पताल पहुंचने पर डॉ. पुरेंद्र उपलब्ध नहीं थे।
इसी दौरान अस्पताल का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी (Outsourcing Employee in Ambedkarnagar Hospital) सामने आया और उसने ऑपरेशन के लिए ₹5000 की मांग कर डाली।
पीड़ित ने दो हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन कर्मचारी ढाई हजार रुपये पर अड़ा रहा। इसके साथ ही ग्लव्स, सिरिंज, रूई और अन्य सामान बाहर से खरीदने के लिए कहा गया।
जब पीड़ित डॉक्टर से मिला तो डॉक्टर ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए सर्जरी टाल दी।
वायरल ऑडियो से खुला घोटाला
[caption id="attachment_900636" align="alignnone" width="1044"]
पीड़ित का भाई[/caption]
इस पूरे मामले का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल (Viral Audio in UP Hospital) हो गया है। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि कर्मचारी बेहोशी वाले डॉक्टर (Anesthesia Doctor) को भी पैसे देने की बात कह रहा है।
जांच कमेटी गठित
शिकायत मिलते ही सीएमएस डॉ. पी.एन. यादव ने पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है।
जांच कमेटी के सदस्य
| पद | नाम | जिम्मेदारी |
|---|---|---|
| अध्यक्ष | डॉ. एस.डी. मिश्रा (Anesthesia Doctor) | जांच कमेटी अध्यक्ष |
| सदस्य | डॉ. आर.एस. वर्मा (नेत्ररोग विशेषज्ञ) | सदस्य |
| सदस्य | गुलावी देवी (मैटर्न) | सदस्य |
| सदस्य | सुनील कुमार जौहरी (वरिष्ठ लिपिक) | सदस्य |
सीएमएस ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
स्वास्थ्य विभाग पर लगातार सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/M44Volq9-hospital-300x225.webp)
यह कोई पहला मामला नहीं है जब अम्बेडकरनगर स्वास्थ्य विभाग (Ambedkarnagar Health Department) सुर्खियों में आया हो।
एक सप्ताह पहले ही सीएमओ के स्टेनो (CMO Steno Bribery Case) पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था।
अब जिला अस्पताल में सर्जरी के नाम पर पैसे लेने (Bribery in Surgery in UP) का मामला सामने आ गया है।
मरीजों की मुश्किलें और आर्थिक बोझ
जिला अस्पताल (UP Government Hospital) में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से आमजन परेशान हैं।
सर्जरी के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूले जाते हैं।
मरीजों को बाहर से सर्जिकल उपकरण और दवाएं खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है।
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है।
क्या रिश्वत देने पर ही होगा इलाज
अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी (Bribery in Ambedkarnagar Hospital) का यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार (Corruption in UP Health Department) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
UP Outsource Seva Nigam 2025: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का आदेश जारी, सीधी भर्ती पर रोक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-outsource-seva-nigam-2025-transparent-recruitment-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम (UP Outsource Seva Nigam) के गठन का शासनादेश जारी कर दिया है। अब प्रदेश के सभी विभागों में आउटसोर्सिंग भर्ती (Outsourcing Recruitment in UP) केवल अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें