Advertisment

Ambedkarnagar CMO Bribery Case: हॉस्पिटल रिन्यूवल के बदले ₹1.50 लाख की मांग करने वाले CMO के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच

Ambedkarnagar CMO Bribery Case:  अम्बेडकरनगर में सीएमओ डॉक्टर संजय शयवाल पर हॉस्पिटल रिन्यूवल के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, जिस पर डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है।

author-image
Shaurya Verma
Ambedkarnagar CMO Bribery Case: हॉस्पिटल रिन्यूवल के बदले ₹1.50 लाख की मांग करने वाले CMO के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच

हाइलाइट्स

  • सीएमओ पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप
  • डीएम ने बनाई तीन सदस्यीय जांच समिति
  • स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 
Advertisment

रिपोर्ट - गिरजेश प्रताप सिंह 

Ambedkarnagar CMO Bribery Case: अम्बेडकरनगर जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉक्टर संजय शैवाल पर हॉस्पिटल संचालक से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी (DM) अम्बेडकरनगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लिया और मजिस्ट्रियल जांच समिति गठित कर दी है।

publive-image

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थी सलिल पुत्र सूर्यनाथ निवासी रामगढ़ रोड, फरीदपुर, जलालपुर (अम्बेडकरनगर) ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके भाई का "प्रखर डेंटल क्लीनिक" वर्ष 2024-25 में पंजीकृत हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RMEE2448461 है।

क्लीनिक के रिन्यूवल के लिए 02 जुलाई 2025 को ऑनलाइन आवेदन किया गया।

05 जुलाई 2025 को सभी दस्तावेज़ जमा करने के बाद सीएमओ कार्यालय से एक सप्ताह में रिन्यूवल का आश्वासन दिया गया।

Advertisment

जब समय पर रिन्यूवल नहीं हुआ और दोबारा जानकारी ली गई तो सीएमओ ने अपने स्टेनो महेश बाबू से मिलने को कहा।

महेश बाबू ने रिन्यूवल कराने के लिए ₹1.50 लाख सीएमओ के नाम पर और ₹10 हजार अपने नाम पर रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो रिन्यूवल की प्रक्रिया रोक दी गई। आरोप है कि सीएमओ ने कहा –  “मेरी पहुंच प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग तक है। तुम जहां शिकायत करना चाहो कर लो, मैं वहां से मामले को दबा दूंगा।”

Advertisment

डीएम ने गठित की मजिस्ट्रियल जांच समिति 

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने भ्रष्टाचार के इस गंभीर आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों के नाम और पद इस प्रकार हैं –

publive-image

क्रम संख्याअधिकारी का नामपदनामसमिति में स्थान
1डॉ. सदानन्द गुप्ताअपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)अध्यक्ष
2डॉ. शशि शेखरउपजिलाधिकारी (न्यायिक), जलालपुरसदस्य
3श्रीमती प्रतीक्षा सिंहज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अम्बेडकरनगरसदस्य

समिति को निर्देश दिया गया है कि शिकायतकर्ता को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर डीएम को सौंपी जाए।

Advertisment

शिकायतकर्ता का दावा

शिकायतकर्ता सलिल ने यह भी बताया कि उनके पास मोबाइल रिकॉर्डिंग का सबूत मौजूद है।

जरूरत पड़ने पर जांच समिति को वह प्रमाण उपलब्ध कराएंगे।

आरोप है कि सीएमओ और उनका स्टेनो कई अन्य हॉस्पिटल का रिन्यूवल भी रोककर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

बड़ा असर – स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

डीएम के आदेश पर गठित मजिस्ट्रेटी जांच से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच में सीएमओ पर लगे आरोप सही साबित होते हैं या नहीं।

UPI Payment Limit Increased: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब रोजाना कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का लेनदेन 

upi-payment-limit-increased-daily-transaction-10-lakh new NPCI rules hindi news zxc (1)

सरकार ने UPI Payment Limit को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई नियमों में बदलाव करते हुए अब UPI Daily Limit को 10 लाख रुपये तक कर दिया है। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी। नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

DM Ambedkarnagar magisterial inquiry Prakhar Dental Clinic renewal dispute Uttar Pradesh medical corruption case CMO bribery investigation Ambedkarnagar Health department bribery news UP Hospital renewal corruption allegation Ambedkarnagar CMO Bribery Case Ambedkar Nagar Breaking News CMO accused of bribery Hospital renewal corruption Ambedkar Nagar health department corruption DM constitutes magisterial inquiry committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें