Advertisment

Ambedkar Nagar News Today: अंबेडकरनगर में महिला की मौत बना रहस्य, जांच के सात सदस्यीय टीम का गठन

Ambedkar Nagar News Today: आरोप यह भी लगा था कि ऑपरेशन के दौरान खिलवाड़ किया गया। पीड़ित ने जांच करा के कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि जांच एक बार शुरू हुई लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

author-image
anurag dubey
Ambedkar Nagar News Today: अंबेडकरनगर में महिला की मौत बना रहस्य, जांच के सात सदस्यीय टीम का गठन

रिपोर्ट- गिरजेश सिंह,अम्बेडकरनगर

हाइलाइट्स

  • 29 जुलाई को एक महिला का ऑपरेशन हुआ था
  • निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत
  • एक बार फिर जांच शुरू हुई
Advertisment

Ambedkar Nagar News Today: अम्बेडकरनगर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के प्रकरण में प्रशासन ने जाँच बैठा दी है । महिला की मौत के तीन माह बाद अब उसकी मौत के रहस्य से पर्दा हटेगा । महिला की मौत के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । इस जांच टीम में विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रतीक्षा सिंह को भी शामिल किया गया है।

publive-image

29 जुलाई को एक महिला का ऑपरेशन हुआ था

मामला अम्बेडकरनगर के अकबरपुर से बसखारी मार्ग पर स्थित साकेत मेडिकल सेंटर का है। बताया जा रहा है कि बीते 29 जुलाई को एक महिला का ऑपरेशन हुआ था। महिला के गुर्दे में पथरी थी जिसका ऑपरेशन हुआ था । मृतक महिला के पिता राम जीत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। 

publive-image

यह भी पढ़ें: Delhi Acid Attack: दिल्ली में DU की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड से हमला,दोनों हाथ झुलसे,छात्रा के परिचित ने किया हमला

Advertisment

एक बार फिर जांच शुरू हुई

आरोप यह भी लगा था कि ऑपरेशन के दौरान खिलवाड़ किया गया। पीड़ित ने जांच करा के कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि जांच एक बार शुरू हुई लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। साकेत मेडिकल सेंटर का संचालन भाजपा नेता रजनीश सिंह की पत्नी करती हैं। अब एक बार फिर जांच शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल ने एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम के अध्यक्ष खुद सीएमओ हैं। जांच टीम में आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह को भी शामिल किया है। जांच टीम ने साकेत मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है।

Lucknow Agra Expressway Bus Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस में लगी भीषण आग, 70 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर चलती AC बस (AC Bus) में टायर फटने के बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो दिल्ली से गोंडा (Delhi to Gonda) जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने कहा – “छठी मैया ने बचा लिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
uttar pradesh news Medical Negligence Case अम्बेडकरनगर महिला मौत (Ambedkar Nagar Woman Death) Saket Medical Centre Private Hospital Investigation CMO Ambedkar Nagar IAS Pratiksha Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें