Advertisment

Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर में सिपाहियों की जबरदस्त गुंडागर्दी, ढाबा संचालक को जमकर कूटा, दबंगई का वीडियो वायरल

Ambedkar Nagar News:  उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में सिपाहियों की दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। रात में सिपाहियों ने एक ढाबे पर पहुँच कर जमकर तांडव किया,

author-image
anurag dubey
Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर में सिपाहियों की जबरदस्त गुंडागर्दी, ढाबा संचालक को जमकर कूटा, दबंगई का वीडियो वायरल

रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह,अम्बेडकरनगर

हाइलाइट्स 

  • सिपाहियों की जबरदस्त गुंडागर्दी
  • ढाबा संचालक जमकर कूटा
  • पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की
Advertisment

Ambedkar Nagar News:  उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में सिपाहियों की दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। रात में सिपाहियों ने एक ढाबे पर पहुँच कर जमकर तांडव किया, विरोध करने पर सिपाहियों ने ढाबा संचालक की पिटाई भी कर दी, दबंगई कर रहे सिपाहियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है, ढाबा संचालक में सिपाहियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक से लिखित रूप में कर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: Chhangur Baba Conversion Racket: 1,500 से ज़्यादा हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया, मुंबई-दुबई फैलाया नेटवर्क

अम्बेडकरनगर पुलिस लाइन में तैनात 4 सिपाहियों पर ढाबे पर जाकर दबंगई और मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में टाण्डा रोड पर रगड़गंज बाईपास  पर सेठ द ढाबा संचालित हुआ है। जिसमे रात में पुलिस में तैनात 4 पुलिस कर्मी पहुँचे।

Advertisment
publive-image

यह भी पढ़ें: Kanpur Pani Tanki: कानपुर में क्यों पानी की टंकी से कूदी महिला, टंकी पर चढ़कर खूब चिल्लाई,10 मिनट तक किसी ने नहीं बचाया

इन लोगो पर नशे में होने का आरोप है। नशे में सिगरेट पीते हुए इन लोगो ने पहले कर्मचारियों से बदतमीजी की और हंगामा किया। जिससे दूसरे ग्राहक ढाबे से जाने लगे तो ढाबा संचालक आलोक रंजन ने सिपाहियों को मना  किया तो इन सिपाहियों ने आलोक रंजन को कमरे के अंदर से जबरदस्ती बाहर निकाले और गाली गलौज करते  हुए मारपीट किया ढाबा संचालक ने 112 डायल किया।  इसके बाद जाते जाते ढाबे को बंद कराने की धमकी दिया है,, पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है। 

BJP Minister AK Sharma: जनता ने कहा कि 3 घंटे से बिजली नहीं आई, उर्जा मंत्री ने बिजली के बदले लगवाए जय श्री राम के नारे

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री (UP Energy Minister AK Sharma) एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें