Advertisment

Ambedkar Nagar Murder: अंबेडकर नगर में Bsc की छात्रा की गोली मारकर हत्या, 2 युवकों ने की फायरिंग, प्रेम-प्रसंग की आशंका

Ambedkar Nagar Murder: अंबेडकर नगर में Bsc की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा दूध लेने के लिए घर से निकली थी और 2 युवकों ने उसे गोली मार दी। छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

author-image
Rahul Garhwal
Ambedkarnagar Murder Bsc Girl student love angle

हाइलाइट्स

  • अंबेडकर नगर में छात्रा को गोली मारी
  • 2 युवकों ने गोली मारी
  • प्रेम-प्रसंग की आशंका
Advertisment

रिपोर्ट - गिरजेश सिंह

Ambedkar Nagar Murder: अंबेडकर नगर के नरकटा बैरागीपुर गांव में Bsc सेकंड ईयर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब दीपांजलि दूध लेने के लिए गई थी तब 2 युवकों ने उस पर फायरिंग की। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।

कहासुनी के बाद मारी गोली

गांव के युवक संदीप यादव और खुशीराम मौर्य ने छात्रा को रोका था। उनके बीच में कुछ कहासुनी हुई और फिर एक युवक ने गन निकालकर उस पर गोली चला दी। मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

[caption id="attachment_797857" align="alignnone" width="388"]up ambedkar nagar murder मौके पर पहुंची पुलिस[/caption]

Advertisment

प्रेम-प्रसंग की आशंका

गांव में गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। भागते हुए गांव वालों ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग की वजह से हत्या की आशंका जताई है।

ये खबर भी पढ़ें: UP के देवरिया में जमीन ना मिलने पर पति-पत्नी ने की भू-समाधि लेने की कोशिश, SDM ने कहा- दंपत्ति को कब्जा नहीं मिला…

गांव में पुलिस फोर्स तैनात

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मर्डर के बाद गांव में तनाव का माहौल है। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस ने गांव में एक्सट्रा फोर्स तैनात कर दी है।

Advertisment

सरकारी डॉक्टर ने 4 साल के मासूम को पिलाई सिगरेट, डिप्टी सीएम के आदेश पर FIR दर्ज

Jalaun Child Smoke Cigarrete: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में कार्यरत डॉक्टर सुरेश चंद्रा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डॉक्टर एक चार साल के मासूम बच्चे को सिगरेट का कश दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UP Murder of a girl student in Ambedkar Nagar Girl student shot dead in Ambedkar Nagar Ambedkarnagar Bsc Girl student Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें