Advertisment

भोपाल में एलिवेटेड अंबेडकर ब्रिज: खराब फिनिशिंग को लेकर एक्शन, PWD ब्रिक डिवीजन के AE और JE सस्पेंड

Ambedkar Flyover Bhopal: भोपाल में एलिवेटेड अंबेडकर ब्रिज की खराब फिनिशिंग को लेकर शासन ने एक्शन लिया है। इस मामले में PWD ब्रिक डिवीजन के AE और JE को सस्पेंड कर दिया गया है

author-image
BP Shrivastava
Ambedkar Flyover Bhopal

Ambedkar Flyover Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बने अम्बेडकर फ्लाईओवर (Ambedkar Flyover) की खराब फिनिशिंग मामले में शासन ने PWD के ब्रिक डिवीजन के एई उमाकांत मिश्रा और जेई रवि शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यहां बता दें, ये एलिवेटेड ब्रिज दो साल की वजाय चार साल में बनकर तैयार हुआ।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1885733219406160285

publive-image

पीडब्ल्यूडी के ACS के निरीक्षण के बाद एक्शन

भीमराव अंबेडकर सेतु’ का आज पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने निरीक्षण किया। इस फ्लाईओवर के काम में लापरवाही का नया नमूना सामने आया है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन मोड में आ गया है।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आकर्षण का केंद्र होगा क्रेडाई का अभियान ‘कमाल का भोपाल’, निवेशकों को मिलेंगे नए अवसर

एक हफ्ते पहले सीएम मोहन यादव ने किया था लोकार्पण

बता दें कि नए एलिवेटेड ब्रिज अंबेडकर सेतु पर खराब फिनिशिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले के बाद ब्रिज डिवीजन के एई उमाकांत मिश्रा और जेई रवि शुक्ला को निलंबित कर दिया है। कार्यपालन यंत्री जावेद शकील, मुख्य अभियंता जीपी वर्मा को शोकॉस नोटिस भेजा है और स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह पहले ही इस नए ब्रिज का सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया था।

Advertisment

साहब, 550 बच्चों के भविष्य का सवाल… बेदखल न करें: भोपाल में मोतीनगर बस्ती पहुंचे ADM को कांग्रेस नेता ने सौंपी लिस्ट

Bhopal Moti Nagar Eviction Notice

Bhopal Moti Nagar Eviction Notice: भोपाल के सेंटर पॉइंट ओल्ड सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित मोती नगर झुग्गी बस्ती को प्रशासन ने 4 फरवरी तक बेदखली के नोटिस दिए हैं। इससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। साथ में बस्ती के लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मोतीनगर बस्ती में पहुंचे एडीएम प्रकाश नायक से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आग्रह किया कि इस बस्ती में 550 बच्चे ऐसे हैं जिनकी वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं, वे पढ़ाई में जुटे हैं। इस दौरान उन्हें बेदखल करना उचित नहीं है। बच्चे और उनके पेरेंट्स को अभी परेशान ना किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

GG Flyover Bhopal : Ambedkar flyover Bhopal Ambedkar flyover poor finishing action GG flyover Bhopal poor finishing Ambedkar flyover AE and JE suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें