Advertisment

Ambedkar : दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

Ambedkar : दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया Ambedkar: Delhi government postponed the performance of the play on Ambedkar

author-image
Bansal News
Ambedkar : दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर पांच जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने अभी इस नाटक के लिए नयी तारीख की घोषणा नहीं की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी।

Advertisment

जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गयी

बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है। हम स्थिति में सुधार होते ही जल्द से जल्द नयी तारीख की घोषणा करेंगे।’’ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में शनिवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए जो 13 जून के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं तथा एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गयी। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण शहर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

Babasaheb Ambedkar b r ambedkar Ambedkar ambedkar interview ambedkar jayanti ambedkar song ambedkar speech Bhimrao Ambedkar bhimrao ramji ambedkar BR Ambedkar br ambedkar jayanti Dr Ambedkar dr b r ambedkar dr babasaheb ambedkar song dr br ambedkar Dr. Babasaheb Ambedkar ek mahanayak - dr br ambedkar ek mahanayak dr. b.r. ambedkar gandhi and ambedkar life of ambedkar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें