/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/amazone.jpg)
नई दिल्ली। Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) का ऐलान किया है। यह सेल अगले महीने 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इस सेल को "खुशियों का डब्बा" टैग-लाइन के साथ पेश करेगी। बतादें कि इस सेल को अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime members) एक दिन पहले एक्सेस कर पाएंगे। प्राइम मेंबर्स को इस सेल में कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जाएंगे।
बोलकर खरीद सकते हैं सामान
बतादें कि इस फेस्टिवल सेल में ग्राहक अमेजन प्रोडक्ट को ऐप से बोलकर खरीद सकते हैं। 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे हो रहे इस सेल का समापन कब होगा, कपंनी ने फिलहाल इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह सेल एक महीने के करीब चलेगी। इस सेल में 1 हजार से अधिक नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। साथ ही इन प्रोडक्ट्स पर कई तरह की छूट भी दी जा सकती है।
ग्राहकों के लिए यह सेल उत्सव की तरह है
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया कि इस साल का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल स्थानीय दुकानदारों और छोटे और मध्यम विक्रेताओं के लिए उत्सव की तरह है। यही कारण है कि हमने इस साल सेल का थीम 'खुशियों का डब्बा' रखा है। हमारा मकसद है लोगों के घरों में खुशियों को पहुंचाना।
इसका लाभ उठा सकते हैं
बतादें कि ग्राहक पेमेंट के लिए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड के इस्तेमाल पर उन्हें 750 रूपये के जॉइनिंग बोनस के साथ 5 प्रतिशत का रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा। इसके साथ ही अमेजन पे लेटर पर साइन अप करे वाले ग्राहकों को 60 हजार रूपये के इंस्टैंट क्रेडिट के साथ 150 रूपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं 1 हजार रूपये के गिफ्टकार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 1 हजार रूपये का रिवॉर्ड वापस मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें