Advertisment

Amazon दे रहा है जबरदस्त ऑफर, जीत सकते है 1,250 रुपये, रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक आएगा काम

author-image
Bansal News
Amazon दे रहा है जबरदस्त ऑफर, जीत सकते है 1,250 रुपये, रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक आएगा काम

Amazon अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतरीन ऑफर देता रहता है। अगर आप भी Amazon के जरिए इनाम जीतने का सोच रहे है तो आज आपके लिए शानदार मौका है।अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतरीन ऑफर देता रहता है। अगर आप भी Amazon के जरिए इनाम जीतने का सोच रहे है तो आज आपके लिए शानदार मौका है। Amazon 8  October 2022 को एक Quiz शुरू किया है। जिसमे भाग लेकर आप इनाम जीत सकते है।

Advertisment

Amazon Quiz में भाग लेकर आप इनाम जीते सकते है। Amazon पर डेली Quiz होता है जिमसे भाग लेकर इनाम की राशि जीती जा सकती है। हर दिन Amazon Daily Quiz पर अलग-अलग ऑफर मिलते है। इस Quiz में जो भी जीतता है उसका फैसला लकी ड्रा के माध्यम से किया जाता है। आज जो भी इनाम जीतेगा उसके नाम की घोषणा कल होती है।

अमेज़न App Quiz October 8, 2022: ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 1,250 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

Quiz में पूछे गए सभी सवालों का आप सही जवाब देते है तो quiz जितने के लिए आप एलिजिबल हो जाएंगे और यदि आपका नाम लकी ड्रा में आ जाता है तो जीती हुई राशि आपके Amazon Pay Balance आ जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है। Quiz. में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं। जिनके जबाब देकर इनाम जीता जा सकता है।

Advertisment

इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही सवाल देना होते हैं । आज के Quiz के विजेता का नाम 9 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा।

amazon pay balance Amazon Pay amazon balance amazon balance transfer to bank amazon pay balance to bank amazon pay balance to bank account amazon pay balance to bank account transfer amazon pay balance to bank account transfer 2022 amazon pay balance to bank transfer amazon pay balance transfer amazon pay balance transfer to bank amazon pay balance transfer to bank account amazon pay balance use how to transfer amazon pay balance to bank account
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें