/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-49.jpg)
Amazon Winter Fest: सर्दियों में शॉपिंग करने का अलग ही मजा है जब सेल पर सस्ता सामान मिले तो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसा ही अमेजन पर विंटर सेल पर ब्रांडेड जैकेट्स और स्वेटर पर बंपर सेल मिल रही है जहां पर आपके लिए ये सेल 500 रूपए से शुरू होगी जिस पर 70 % से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।
जानिए किन ब्रांड पर मिल रहा डिस्काउंट
आपको बताते चलें कि, अमेजन पर जो सेल चल रही है उस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें एलन सोली, लिवाइस, वेरोमोडा और Fort Collins के अलावा अमेजन के इन हाउस ब्रांड के विंटर वियर पर बंपर सेल चल रही है जो डील में ब्रांडेड जैकेट, स्वैटशर्ट और हुडी की कीमत सिर्फ 500 रुपये से शुरू है।
खरीद सकते है सबसे सस्ते विंटर वियर
यहां पर मानें तो, अमेजन विंटर सेल पर बंपर डिस्काउंट पर वुमन जैकेट की बंपर सेल मिल रही है जहां पर डील में Fort Collins और Allen Solly ब्रांड पर एक्सक्लूसिव ऑफर है जिसमें शॉर्ट, लॉन्ग और पॉपुलर स्टाइल वाली जैकेट्स खरीद सकते हैं तो वहीं पर सबसे सस्ते में विंटरवियर खरीद सकते हैं।
50 % डिस्काउंट पर क्या खरीदे
आपको बताते चलें कि, डील में लिवाइस और वेरोमोडा के कपड़ों पर डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में इन ब्रांड की हुडी, जैकेट और स्वैटशर्ट पर 50% तक का ऑफ मिल रही है तो वहीं पर अमेजन पर 8 जनवरी तक Get Fit Days चल रहे हैं जिसमें क्लॉदिंग के अलावा एक्सरसाइज इक्विपमेंट पर भी सेल भी आपको बंपर डिस्काउंट पर मिलेगी। यहां पर खबरों की मानें तो, डील में पूमा और दूसरे स्पोर्ट्स ब्रांड के जिमवियर पर ऑफ चल रहा है. सेल में ट्रेडमिल, एयर बाइक, साइकिल के अलावा भी बाकी जिम के टूल्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें