Amazon Layoffs: टेक कंपनियों में छंटनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बाद पूरी तरह से नहीं उबर पा रही कई कंपनियां छंटनी कर रही है। अमेरिकन कंपनी Amazon ने अपने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी Amazon के CEO ने दी है।
अमेजन ने Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है। इन कर्मचारियों को अगले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
CEO एंडी जेसी ने सोमवार को कर्मचारियों को एक ज्ञापन में कहा, “अमेज़ॅन ने अगले कुछ हफ्तों में 9,000 और नौकरियों को खत्म करने की योजना बनाई है।” सीईओ एंडी जैसी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया है, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित होंगे।
अपने पोस्ट में CEO एंडी ने कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में नए कर्मचारियों को जोड़ा है, लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने हमें लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है।