Advertisment

Amazon Vacancy: हो जाइये तैयार, देश में इस साल इतने प्रत्यक्ष कर्मियों की नियुक्ति करेगी अमेजन..

अमेजन Amazon Vacancy इस साल देश के 35 शहरों में कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और परिचालन भूमिकाओं में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष....

author-image
Bansal News
Amazon Vacancy:  हो जाइये तैयार, देश में इस साल इतने प्रत्यक्ष कर्मियों की नियुक्ति करेगी अमेजन..

मुंबई। अमेजन Amazon Vacancy इस साल देश के 35 शहरों में कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और परिचालन भूमिकाओं में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। अमेजन की एचआर प्रमुख (कॉर्पोरेट, एशिया-प्रशांत, और पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका) दीप्ति वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हमारे पास देश के 35 शहरों में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर हैं। इन शहरों में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे, सूरत जैसे शहर शामिल हैं।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'ये नौकरियां कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और संचालन भूमिकाओं Amazon Vacancy से जुड़ी हैं।' दीप्ति ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025 तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की 20 लाख नौकरियों का सृजन करना है, और वह पहले ही भारत में 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन कर चुकी है।

Amazon Jeff bezos Amazaon hiring Amazaon jobs Amazon CEO Andy Jassy Amazon Hiring Application Amazon Hiring in India Amazon Hiring Process Amazon Job Fair Amazon Job Fair Today Amazon Vacancy Andy Jassy Amazon Hiring in Amazon Jobs in Amazon एंडी जैसी सीईओ एमेजॉन में नौकरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें