Advertisment

Amazon Sale 2025: अमेजॉन पर शुरू हुआ ‘स्टेडियम एट होम’ सेल, स्मार्ट टीवी पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर

Amazon Stadium at Home Sale 2025 (Champions Trophy); पियंस ट्रॉफी शुरू हो चुकी हैं ऐसे में अगर घर बैठे स्टेडियम का मजा लेने चाहते हैं लेकिन आपके पास एक अच्छा स्मार्ट टीवी नहीं तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि अमेजॉन पर स्टेडियम एट होम की शुरुआत हो चुकी

author-image
Bansal news
Amazon Sale 2025: अमेजॉन पर शुरू हुआ ‘स्टेडियम एट होम’ सेल, स्मार्ट टीवी पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर

Amazon Sale 2025 Offers: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो चुकी हैं ऐसे में अगर घर बैठे स्टेडियम का मजा लेने चाहते हैं लेकिन आपके पास एक अच्छा स्मार्ट टीवी नहीं तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि अमेजॉन पर स्टेडियम एट होम की शुरुआत हो 15 फरवरी से हो चुकी है।इस सेल में टॉप ब्रांड के ब्रैंड न्यू स्मार्ट टीवी काफी सस्ते दामों में मिल रहें हैं ,जो आपको घर बैठे बिलकुल स्टेडियम की फील देंगे। सेल की शुरुआत आज याने 19 फरवरी को चुकी हैं और 26 फरवरी तक चलेगी,जिसमे स्मार्ट टीवी पर काफी अच्छे ऑफर दिए जा रहें हैं चलिए हम आपको बताते हैं टॉप ब्रांड के स्मार्ट टीवी और उनपे मिलने वाले ऑफर ताकि आप इस से सेल अपने लिए बेस्ट ऑप्शन तलाश सकें।

Advertisment

Sony 55 इंच BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart Google TV

अगर आप प्रीमियम स्मार्ट टीवी की लेने का सोच रहें हैं तो Sony BRAVIA 2 बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 55 इंच के इस Google Smart TV में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट और PlayStation 5 के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4K x1 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस देतें हैं । साथ ही, HDR तकनीक पिक्चर क्वालिटी को और भी शानदार बनाती है।

publive-image

TCL 55 इंच 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

TCL QLED Smart TV उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जो शानदार विजुअल और स्लीक डिज़ाइन की तलाश में हैं। 120Hz गेम एक्सिलरेटर के साथ आने वाली इस टीवी में डॉल्बी विजन और मल्टीपल आई केयर फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में ग्राहकों को कई सारे OTT एप्स का एक्सेस भी मिलता है।

publive-image

Xiaomi 43 इंच A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV

छोटे साइज में 4K अनुभव चाहने वालों के लिए Xiaomi A Pro Smart TV अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 43 इंच की इस टीवी में डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो और 30W स्पीकर्स दिए गए हैं, जिससे घर बैठे स्टेडियम जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा । प्रीमियम मैटेलिक बेजललेस डिजाइन के साथ यह टीवी चार स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है।

Advertisment

publive-image

Samsung 43 इंच D Series Ultra HD Smart LED TV

Samsung D Series Smart TV में 4K स्क्रीनिंग, हाई डायनामिक रेंज (HDR) और मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। बाउंडलेस स्क्रीन डिज़ाइन और बेहतरीन ब्राइटनेस इसे एक शानदार बनाते हैं।

ये भी पढ़ें..iPhone 14 Discount Price: iPhone 14 के 512GB मॉडल पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ 40 हजार रुपये में खरीदने का मौका

कैसे खरीदें स्मार्ट टीवी?

अमेज़न की इस सेल में ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जिन ग्राहकों के पास पुराना टीवी है, वे उसे एक्सचेंज कर और अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं

Advertisment

Made In India Product: JioBook से लेकर Lava Blaze 5G तक, जानिए कौन-कौन से हैं बेहतरीन विकल्प

भारत सरकार घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी दिशा में विदेशी देशों से लैपटॉप और टैबलेट के आयात को सीमित करने की भी कोशिश की गई थी। इसके बाद से लोग मेड इन इंडिया उत्पादों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। हाल ही में JioBook की घोषणा की गई।पूरी खबर पढ़ें

Meta Keywords; Amazon Stadium at Home Sale Amazon Sale 2025 Amazon Smart TV Sale 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें