Advertisment

Amazon Renewed Products : लैपटॉप की कमी अब होगी पूरी, मोबाइल से भी कम दाम में मिल रहा यह लैपटॉप

Amazon Renewed Products : बदलते दौर के साथ रोजमर्रा की जिंदगी में इंसानों की जरुतरे भी बढ़ती जा रही हैं। शुरुआत से ही मोबाइल से ज्यादा..

author-image
Bansal news
Amazon Renewed Products : लैपटॉप की कमी अब होगी पूरी, मोबाइल से भी कम दाम में मिल रहा यह लैपटॉप

Amazon Renewed Products : बदलते दौर के साथ रोजमर्रा की जिंदगी में इंसानों की जरुतरे भी बढ़ती जा रही हैं। शुरुआत से ही मोबाइल से ज्यादा प्रोडक्टिव और सही इन्वेस्टमेंट लैपटॉप रहा है लेकिन लैपटॉप के ज्यादा कीमत होने की वजह से लोग इसे अपने रोजमर्रा की जिंदगी के काम का हिस्सा नहीं बना पाते हैं। लेकिन अब लैपटॉप की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकता है, अमजेन के महासेल ऑफर के जरिए आप मोबाइल से भी कम दाम में लैपटॉप ले सकते हैं।

Advertisment

आइए जानते हैं..

Amazon दे रहा मौका

अमजेन की सेल में Lenovo का ThinkPad T440-i5-4 GB-240 GB SSD 14-inch Laptop (4th Gen Core i5/4GB/240GB SSD/Windows 7/Integrated Graphics) जिसका बाजार में कीमत 65000 हजार के आस पास है, उसे अभी सबसे सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका है।

Amazon Renewed लैपटॉप ऑफर

अमजेन इस ऑफर के जरिए एक अच्छा स्मार्टफोन से भी कम दाम में लैपटॉप खरीदने का ऑफर दे रहा है। ई कॉमर्स कंपनी अमजेन इस लैपटॉप को Amazon Renewed लैपटॉप के श्रेणी के जरिए सेल कर रहा है, जहां इस लैपटॉप कि कीमत महज ₹12999 रखी गई है।

Renewed लैपटॉप का मतलब

इसका मतलब अगर समझा जाए तो इसे आप नए के समान ही समझ सकते हैं। अक्सर होता यह है की यूजर्स अपने नए लैपटॉप को बहुत दम दिन यूज करने के बाद रिटर्न कर देते हैं या सेल कर देते हैं। Amazon इन्ही प्रोडक्टस को संबंधित कंपनी की मदद से क्वालिटी चेक करती है और फिर एकदम नई वाली स्थिति में चीजें संतुष्ट होने के बाद उन्हें भारी डिस्काउंट में लोगों को बेचती हैं।

Advertisment

मिलती है नए जैसे वारंटी

बता दें, Renewed लैपटॉप में आपको वह सब चीजें मिलती हैं जो एक बिल्कुल नए लैपटॉप मे यूजर्स को दी जाती हैं। इसमें आपको वारंटी और गारंटी दोनों दी जाती हैं, इसके अलावा अगर इसमें कोई समस्या आती है तो बिना किसी टर्म्स एण्ड कन्डिशन के लैपटॉप को रिटर्न कर सकते हैं और अपने पैसे रिफंड ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Amarnath Yatra 2023: खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी की चेतावनी

Project K: रिलीज से पहले फिल्म को मिली इंटरनेशनल उड़ान, इस इवेंट में दिखेगी पहली झलक

Advertisment

Amazon CEO On Citadel: सिटाडेल की खराब परफॉर्मेंस से अमेजन को लगा झटका, सीईओ ने मांगी शोज की रिपोर्ट

Sol Reader Spectacle: इस चश्मे को लगाने से बन जाएंगे रोबोट, एक बार का पढ़ा फिर नहीं भूलेंगे

Nioda News: फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से 23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पढ़ें विस्तार से

Advertisment

Amazon, Amazon renewed products, Amazon prime day sail, Amazon offers, renewed products offers, Lenovo Laptop Offer, Renewed Laptop, लैपटॉप, अमजेन ऑफर

Amazon amazon offers Amazon prime day sail Amazon renewed products Lenovo Laptop Offer Renewed Laptop renewed products offers अमजेन ऑफर लैपटॉप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें