Advertisment

Amazon Prime Video: Amazon ने लॉन्च किया सस्ता Prime Video प्लान,जानें क्या है कीमत

author-image
Bansal news
Amazon Prime Video: Amazon ने लॉन्च किया सस्ता Prime Video प्लान,जानें क्या है कीमत

Amazon Prime Video: OTT platforms के प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने बड़ी सौगात दी है। Amazon ने Prime Video का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का ये प्लान काफी ज्यादा सस्ता है। लेकिन इस प्लान में कुछ लिमिटेशन भी है। लेकिन आप प्राइम वीडियो के कंटेंट को देखने के लिए Prime Video के इस प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं इसकी कीमत 600 रुपये से कम रखी गई है।

Advertisment

Prime Video के इस प्लान के युजर्स सिर्फ एक ही डिवाइस पर एक्सेस कर मूवी, ऐमेजॉन ओरिजिनल्स, लाइव क्रिकेट और दूसरी चीजों का लाभ उठा सकते है। साथ ही कंपनी ने इस प्लान को मोबाइल-ओनली प्लान लॉन्च किया है। बता दें कि Prime Video के मोबाइल प्लान को कंपने ने एयरटेल के साथ मिलकर पिछले साल पेश किया था। वहीं इस प्लान को एयरटेल यूजर्स को कई प्लान्स के साथ फ्री में दिया जाता था।लेकिन अब कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए इसे सभी के लिए पेश कर दिया है।

कैसे कर सकते हैं सब्सक्राइब

आप Amazon Prime Video के इस प्लान प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते है। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 99 परसेंट पिन कोड्स पर प्राइम वीडियो को एक्सेस किया जा रहा है।
प्राइम वीडियो के कंटेंट सभी भारतीयों के लिए एक्सिसेबल है। वहीं सस्ते प्लान लॉन्च करने के इस दौड़ में नेटफ्लिक्स भी पीछे नहीं है। कंपनी ने हाल ही में अपना सस्ता ऐड-सपोर्टेड वाला प्लान लॉन्च किया है, लेकिन इंडिया में अभी इसको जारी नहीं किया गया है। इसकी वजह है कंपनी पहले से मोबाइल डिवाइस के लिए सस्ता प्लान उपलब्ध करवाती है। लेकिन अब ऐमेजॉन ने भी सस्क्राइबर्स के लिए मोबाइल ओनली प्लान को पेश कर दिया है।

amazon prime video ott platforms prime video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें