फोटो सोर्स — गूगल
नई दिल्ली। Amazon Prime मेंबर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल Amazon भारत में ‘प्राइम वीडियो चैनल’ Amazon Prime Time के लॉन्च के साथ ही OTT डिस्ट्रीब्यूटर भी बन गया है। साधारण शब्दों में समझें तो Amazon के पास अब प्राइम मेंबर्स के लिए एक ऐसा वीडियो कंटेंट मार्केट में मौजूद होगा जिसमें 8 OTT प्लेयर्स के कंटेंट हैं।
आइए जानते हैं कौन—कौन से हैं वे OTT ऐप्स
Lionsgate Play, Discovery Plus, DocuBay, Eros Now, MUBI, Shorts TV, Hoichoi और Manorama Max, OTT स्पेस में इन नामों का अब Amazon प्राइम के कस्टमर बेस तक एक्सेस है। Amazon के अनुसार कई वीडियो स्ट्रीमर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म ग्राहकों को ऐप्स के बीच टॉगल न करने और कई पेमेंट साइकल्स को व्यवस्थित करने की सुविधा देता है।
अमेजोन का उद्देश्य प्राइम टाइम कस्टमर्स के लिए वो एंटरटेनमेंट वीडियो कंटेंट के लिए एक ही मार्केट में उपलब्ध कराना है जहां ग्राहक प्राइम वीडियो पर ही कई सर्विस का मजा ले सकें।
भारत बना नया बाजार
दूसरे 11 देशों में आजमा चुके मॉडल के लिए भारत प्राइम वीडियो चैनल्स के लिए अब नया बाजार बन चुका है। Amazon एक ऐसी कंपनी है जिसने अब तक 350 OTT पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है। कारण यही है कि इससे प्राइम वीडियो चैनल्स को कनेक्ट किया जा सके। हालांकि वर्तमान में केवल 8 नाम ही भारत में इस प्लेटफॉर्म पर हैं।
299 रुपए से शुरू होंगे सर्विस के रेट
Amazon की मानें तो लॉन्च के साथ, प्राइम मेंबर्स के लिए वह 10,000 एडिशनल टाइटल उपलब्ध कराएगा। डिस्कवरी प्लस के मामले में अलग-अलग स्ट्रीमिंग सर्विस के रेट 299 रुपये सालाना से शुरू होकर 1,999 रुपए प्रति वर्ष (MUBI) तक होती हैं।