नई दिल्ली। Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जल्द Amazon Prime Subscription महंगा होने जा रहा है। अगर आप इसका सस्ते में लाभ उठाना चाहते हैं। तो जल्दी करें। अगर अभी चूके तो आपको इसके लिए 500 रुपए और चुकाने होंगे। दरअसल अमेजोन कंपनी ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी।
जिसके तहत Prime मेंबरशिप लेना 13 दिसंबर से महंगा हो जाएगा। आपको बता दें इन प्राइसेस में होने वाला चेंज Amazon Prime के मंथली, ईयरली और क्वार्टली तीनों पैकेज को प्रभावित करेगा। Amazon ने प्राइस चेंज को सपोर्ट पेज के जरिए कन्फर्म भी कर दिया है।
ये रही नई प्राइज लिस्ट —
ईयरली पैकेज —
नई प्राइस लिस्ट में सालभर के पैकेज की बात करें तो प्राइम मेंबरशिप 500 रुपये महंगा हो जाएगा। इसका मतलब सालभर का प्राइम मेंबरशिप वाला 999 वाले प्लान के लिए अब आपको 500 रुपए ज्यादा देकर 1499 रुपए चुकानें होंगे। ये नई कीमतें 13 दिसंबर से लागू हो जाएंगीं।
क्वार्टली पैकेज —
क्वार्टली मेंबरशिप में 329 वाला प्लान अब 459 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा इसमें मंथली प्लान की कीमतें भी बढ़ गई हैं। जिसमें अभी तक दिए जाने वाले 129 रुपये के लिए आपको 179 चुकानें होंगे।
ये यूजर्स नहीं होंगे प्रभावित —
आपको बता दें कि पहले से Prime मेंबरशिप ले चुके यूजर्स पर इसका असर नहीं होगा। जब इनकी प्राइम मेंबरशिप समाप्त होगी तभी से ये नई कीमतें इनके लिए लागू मानी जाएंगी। Amazon Prime द्वारा अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर भी इसकी जानकारी दे दी है।
Youth मेंबरशिप प्लान की कीमत होंगी कम —
Prime मेंबरशिप की कीमत बढ़ने के बावजूद Youth मेंबरशिप प्लान की कीमत को कम किया जा रहा है। 18 साल से 24 साल के युवाओं के लिए लागू इस प्लान की कीमत 749 रुपये से घटकर 499 रुपये हो जाएगी।