Advertisment

Amazon Prime Day 2025 Sale Date: अमेजन प्राइम डे 2025 सेल की डेट का हुआ ऐलान, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट

Amazon Prime Day 2025 Sale Date: अगर आप Smartphone, laptop या Home Appliance जैसे प्रोडक्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब अपनी विशलिस्ट तैयार करने का समय आ गया है।

author-image
Ashi sharma
Amazon Prime Day 2025 Sale Date

Amazon Prime Day 2025 Sale Date

Amazon Prime Day 2025 Sale Date: अगर आप Smartphone, laptop या Home Appliance जैसे प्रोडक्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब अपनी विशलिस्ट तैयार करने का समय आ गया है।

Advertisment

Amazon Prime Day 2025 सेल की डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। इस सेल में आपको Smartphones, tablets, smart TVs और घरेलू सामान समेत हजारों प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिलेगी।

कब शुरू होगी Amazon Prime Day 2025 Sale

Amazon ने सेल का बैनर शेयर कर यह जानकारी दी, यह सालाना सेल 11 जुलाई की रात 12 बजे (यानी 12 जुलाई से) शुरू होकर 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के साथ-साथ SBI और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra: Flipkart June Epic Sale में इस फ्लैगशिप फोन पर 50,000 का डिस्काउंट

Advertisment

सेल के खास ऑफर्स और नए लॉन्च

सेल प्राइम मेंबर्स के लिए में 400 से भी ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे।

  • Mobiles और Accessories पर 40% तक का डिस्काउंट
  • Electronics और Accessories पर 80% तक का डिस्काउंट
  • Smart TVs और Projectors पर 65% तक का डिस्काउंट
  • Home Appliances पर 65% तक का डिस्काउंट
  • Alexa, Fire TV और Kindle प्रोडक्ट्स पर 50% तक का डिस्काउंट

सस्ते होंगे ये Smartphone और Gadgets

सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 13s, iQOO Neo 10 और Samsung Galaxy Buds 3 Pro जैसे गैजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा और भी कई स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज भारी छूट के साथ मिलेंगे।

Advertisment

Prime Members के लिए Exclusive Sale

ध्यान रहे कि Amazon Prime Day Sale का लाभ सिर्फ उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जिनके पास Amazon Prime Membership है। यदि आप अब तक मेंबर नहीं हैं, तो सेल से पहले सब्सक्राइब करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-Smartphones Sale: सस्ते Smartphones खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है Flipkart की सेल, जल्द करें खरीदी

amazon offers Amazon Sale अमेज़न प्राइम डे सेल अमेजन सेल Amazon Prime Day 2025 Sale Date amazon prime day sale 2025 date amazon prime day sale 2025 india amazon prime day sale 2025 amazon prime day 2025 अमेजन प्राइम डे 2025 अमेजन ऑफर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें