Amazon Lay off: नए साल 2023 की शुरूआत जहां पर हो गई है वही पर नए साल पर वही पुराना सिस्टम फिर शुरू हो गया है जहां पर ट्विटर और मेटा के बाद टेक कंपनियों में अमेजन ने एक बार फिर अपनी कंपनियों के कर्मचारियों को कम करने का प्लान किया है जिसमें 18,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
कंपनी ने किया बड़ा एलान
आपको बताते चलें कि, कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने बुधवार को सार्वजनिक कर्मचारी नोट जारी कर एलान किया है कि, कहा कि, अमेजन से 10 हजार कर्मचारियों की छटनी का ऐलान किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18000 कर दिया गया है। जो सबसे बड़ी छंटनी होने वाली है। बता दें कि, सितंबर के अंत तक अमेजन के साथ 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े थे. इस छंटनी का मतलब है कि मौजूद कुल कार्यबल में लगभग 1 प्रतिशत की छटनी होगी. बता दें कि पूरी दुनिया में अमेजन के पास लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं।
छंटनी से मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि, टेक कंपनियों में छंटनी को लेकर हंड़कंप मचा हुआ है. ट्विटर, मेटा, अमेजन तथा एचपी इंक से लगभग कुल 6 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. वहीं पेप्सिकों ने भी छंटनी करने को लेकर ऐलान किया है. हालांकि राहत की बात यह है कि छंटनी अबतक टेक व कुछ बड़ी कंपनियों तक ही है