Advertisment

Amazon iPhone 14 Offer: आईफोन 14 लेने वालों के लिए अमेजन दे रहा सुनहरा मौका, जानें कैसे

author-image
Akarsh Mishra
Amazon iPhone 14 Offer: आईफोन 14 लेने वालों के लिए अमेजन दे रहा सुनहरा मौका, जानें कैसे

Amazon iPhone14 Offer: इस महीने के मध्य में ई कॉमर्स कंपनी अमेजन अपना बहुप्रतीक्षित प्राइम डे सेल लाने जा रहा है। अमेजन ने यह खुलासा किया है कि आगामी प्राइम डे सेल जो 15 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होगी, इस दौरान विशेष रूप से प्राइम यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार ऑफर उपलब्ध होंगे। साथ ही ऐसी जानकारी मिली है की इस दौरान अमेजन iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट दे सकता है।

Advertisment

अमेजन के अधिकारी ने किया खुलासा

बता दें, iPhone 14 पर अमेजन प्राइम डे में मिलनी वाली ऑफर पर इंडिया टुडे टेक से बात करते हुए, अमेज़ॅन इंडिया के वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट श्रेणी के निदेशक रंजीत बाबू ने खुलासा किया कि प्राइम डे सेल के दौरान iPhone 14 पर बड़ी छूट मिलने वाली है। जिससे आईफोन लवर्स इस अमेजन प्राइम डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

iPhone13 की तुलना में iPhone 14 पर ज्यादा छूट

कंपनी के होम एंटरटेनमेंट श्रेणी के निदेशक रंजीत बाबू ने इंडिया टुडे से बात चित के दौरान यह भी बताया है की अमेजन प्राइम डे के समय iPhone 13 की तुलना में iPhone 14 पर ज्यादा छूट दी जा सकती है। ऐसे में अगर आप आईफोन 14 लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका। साथ ही इस ऑफर के दौरान इसमें वैल्यू ऐड करने के लिए एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा जिससे iPhone 14 को और सस्ते में खरदा जा सकता है।

जल्द लॉन्च होगा iPhone 15

जैसा की हम सभी जानते हैं एप्पल हर साल आईफोन सीरीज में नया मॉडल लॉन्च करता है। ऐसे में कुछ ही दिनों बाद आईफोन अपने अगला सीरीज iPhone 15 लॉन्च कर सकता है, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और अंत में iPhone 15 Plus शामिल हैं। साथ ही ऐसी जानकारी सामने या रही हैं की इस iPhone मॉडल की कीमत iPhone 14 श्रृंखला की तुलना में अधिक होने वाली है।

Advertisment

आईफोन 14 कीमत

अभी तक यह आईफोन सीरीज का बेस्ट आईफोन माना गया है जो A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होता है। बाजार में अभी इसे आधिकारिक तौर पर 79,900 रुपये की शुरुवाती कीमत पर लिया जा सकता है। इसके बैक पैनेल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो इसे बहुत classic लुक देता है।

Amazon iPhone14 Offer, Amazon Prime Day, Amazon Offers, iPhone14 Offers, iPhone13, iPhone 15, iPhone 15 Pro, अमेजन प्राइम डे, आईफोन 14, आईफोन 13

ये भी पढ़ें: 

Surajpur News: युवक ने अपनी ही पत्नी और बच्चे को बनाया बंधक, फिर क्या हुआ..

Advertisment

CG Korea News: महिला समूह से ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी लगा पुलिस के हाथ

Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज

Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे

Advertisment

Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे

amazon offers amazon prime day Iphone 15 Iphone 15 Pro iPhone13 Amazon iPhone14 Offer iPhone14 Offers अमेजन प्राइम डे आईफोन 13 आईफोन 14
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें