Amazon Great Indian festival sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत फ्लिप स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.
अगर आप फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सेक के दौरान भरी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अभी के समय काफी न्य मॉडल्स पर ऑफर किया जा रहा है.
आप मोटोरोला, सैमसंग, टेक्नो आदि के फ्लिप फोन पर हजारों की बचत कर सकते हैं. बता दें इस वक़्त भारत में टेक्नो का फ्लिप स्मार्टफोन सबसे सस्ता है.
Samsung Galaxy Z Flip5 5G
Samsung Galaxy Z Flip5 5G इस फोन की ओरिजनल कीमत 1,02,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे आप 92,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
तो वहीं SBI के क्रेडिट कार्ड पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फ्लिप फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 3700 mAh की बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है.
इसमें 3.4 इंच की कवर स्क्रीन और 6.7 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है.
TECNO Phantom V Flip 5G
TECNO Phantom V Flip 5G यह भारत का सबसे सस्ता फ्लिप स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत तो वैसे 49,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे आप 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसमें आपको 1.32 इंच की एमोलेड सर्कुलर कवर डिस्प्ले, 64MP का प्राइमरी कैमरा, 4000 mAh की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है.
Motorola razr 40
इस स्मार्टफोन पर सेल में काम कीमत में खरीद सकते हैं. Motorola razr 40 को आप 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी कीमत 49,999 रुपये मेंशन है.
फोन में 6.9 इंच की FHD+ pOLED मेन डिस्प्ले और 1.5 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है. स्मार्टफोन 4200 mAh की बैटरी आता है.
Motorola razr 40 Ultra
Motorola razr 40 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे आप 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड पर इस फ़ोन को लेंगे तो आपको 7,000 रुपये का डिस्कॉउंट भी मिलेगा. इस फ़ोन में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. 3800 mAh की बैटरी मिलती है.
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब
Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल
Amazon Great Indian festival sale, TECNO Phantom V Flip 5G, Motorola razr 40 Ultra, Samsung Galaxy Z Flip5 5G, Motorola razr 40, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, अमेजन, इंडियन फेस्टिवल सेल, Sale, Amazon