Advertisment

Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन सेल में iPhone 13 मिलेगा इतना सस्ता, क्या अभी भी खरीदना चाहिए ये फोन?

Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर से शुरू हो। प्राइम मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा।

author-image
aman sharma
Amazon Great Indian Festival Sale

Amazon Great Indian Festival Sale

Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर का अर्ली एक्सेस मिलेगा। इस सेल में ग्राहकों को आईफोन समेत कई हाई-एंड स्मार्टफोन पर कुछ बेहतरीन डील मिलने की उम्मीद है। हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आईफोन 13 की सेल कीमत का खुलासा किया है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 पर 12,000 रुपये की छूट मिलेगी। यानी 49,900 रुपये में मिलने वाला iPhone 13 अब 37,999 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं।

Advertisment

बता दें कि, iPhone 13 की ये अब तक की सबसे कम कीमत हो सकती है। iPhone 13 को कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत iPhone 16 सीरीज के रिलीज होने से ठीक पहले अन्य मॉडल्स के साथ कम हो गई थी। अब सवाल यह है कि यह डिवाइस 37,999 रुपये में आपके लिए बेस्ट हो सकता है या फिर नहीं।

हाई-एंड अब मिलेगा बजट में

iPhone 13 सेल के समय यह धांसू फोन 37,999 रुपये का मिलेगा, जो कि इस कीमत में एक बेहतरीन बजट फोन बनता है। अगर आप अधिक किफायती दमदार स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह एक बढ़िया डील साबित हो सकती है। iPhone 13 में कंपनी ने A15 की बायोनिक चिप दी है, जो अभी भी काफी पावरफुल है।

iPhone 13

इस फोन में यूजर्स डेली हेवी टास्क से लेकर गेमिंग और एडिटिंग तक ये डिवाइस आज भी काफी अच्छे से संभाल लेता है, जो कि 30 से 40 हजार के बजट में आने वाले Android फोन से काफी बेहतर परफॉर्मेंस अभी भी दे सकता है।

Advertisment

अभी भी मिलेंगे कई बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट

एप्पल कंपनी अपने अधिकांश हैंडसेट में काफी लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट को देता रहता है। iPhone 13 को भी अभी कई बड़े iOS अपडेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करेंगे।

Amazon Great Indian Festival

हाल ही में इस डिवाइस को भी कंपनी ने iOS 18 का अपडेट दिया है, जो कि कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसलिए, भले ही नए मॉडल भारतीय फोन बाजार में आ गए हों, लेकिन इसके बावजूद यह एक धांसू फोन साबित हो सकता है।

मिलेगा दमदार कैमरा

एप्पल के iPhone 13 का डुअल-कैमरा सिस्टम, नाइट मोड, स्मार्ट HDR 4 और पोर्ट्रेट मोड तो इसका काफी कमाल का है, जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी वाली फोटोज और वीडियोज को कैप्चर कर सकते हैं।

Advertisment

Amazon Great Indian Festival sale 2024

हालांकि, आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने कैमरा कंट्रोल करने के लिए एक खास बटन दिया है, लेकिन 2024 में भी आईफोन 13 का कैमरा मिड रेंज से लेकर कई फ्लैगशिप फोन को टक्कर देता नजर आता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Series की बिक्री आज से शुरू: शुरुआती कीमत ₹79900, हाथों-हाथ मिलेगी 5 हजार की छूट, जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- जोमैटो: ट्रेन में बेस्ट क्वालिटी फूड के लिए IRCTC और Zomato ने मिलाया हाथ, यात्री App से कर सकेंगे खाना ऑर्डर

Advertisment
iPhone 13 Amazon Sale iPhone 13 Sale iphone 16 iPhone Amazon Amazon iPhone 13 iPhone 13 series iPhone 16 series Amazon Great Indian Festival sale Discount offer on iPhone 13
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें