Advertisment

Amazon Great Indian Festival: Amazon के इस नए ऑफर से मचा हंगामा, फ्री मिलेगा iPhone 15, बस करना होगा ये काम

Amazon Great Indian Festival: कॉन्टेस्ट का अंतिम और सबसे जरूरी चरण है – iPhone 15 को अमेज़न ऐप में अपनी Wishlist में जोड़ना।

author-image
anurag dubey
Amazon Great Indian Festival: Amazon के इस नए ऑफर से मचा हंगामा, फ्री मिलेगा iPhone 15, बस करना होगा ये काम

हाइलाइट्स 

  • अमेज़न ऐप के मोबाइल सेक्शन में पांच iPhone 15 स्टिकर्स छिपाए गए हैं।
  • हर दिन ऐप खोलकर ये स्टिकर्स ढूंढने होंगे।
  • यह कॉन्टेस्ट केवल भारत के निवासियों के लिए है
Advertisment

Amazon Great Indian Festival: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर और डिस्काउंट्स की बहार आ जाती है। इस बार भी अमेज़न (Amazon) अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 (Great Indian Festival 2025) लेकर आ रहा है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी जबकि अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) मेंबर्स को इसका फायदा एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से ही मिलेगा।

अमेज़न ने इस कॉन्टेस्ट को नाम दिया है

iPhone 15 जीतने का अनोखा कॉन्टेस्ट

इस बार की सेल में सिर्फ भारी डिस्काउंट ही नहीं बल्कि एक अनोखा कॉन्टेस्ट भी शामिल किया गया है। अमेज़न ने इसका नाम दिया है – “iPhone 15 Price Dekha Kya?”। इस कॉन्टेस्ट के जरिए ग्राहक बिल्कुल मुफ्त iPhone 15 जीत सकते हैं।

जब सभी पांच स्टिकर्स मिल जाएं तो अगला कदम है अपनी प्रोग्रेस को सोशल मीडिया पर साझा करना. इसके लिए इन स्टिकर्स का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करना होगा. पोस्ट करते समय @amazonmobilesin को टैग करना अनिवार्य है, साथ ही दो हैशटैग #iPhone15PriceDekhaKya और #AmazonGreatIndianSale का इस्तेमाल करना भी जरूरी है.

कॉन्टेस्ट में कैसे लें हिस्सा?

  • अमेज़न ऐप के मोबाइल सेक्शन में पांच iPhone 15 स्टिकर्स छिपाए गए हैं।
  • हर दिन ऐप खोलकर ये स्टिकर्स ढूंढने होंगे।
  • सभी पांच स्टिकर्स इकट्ठा करने के बाद प्रतिभागी को इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी में पोस्ट करना होगा।
  • पोस्ट करते समय @amazonmobilesin को टैग करना जरूरी है।
  • साथ ही दो हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा – #iPhone15PriceDekhaKya और #AmazonGreatIndianSale।
Advertisment

Wishlist में iPhone 15 जोड़ना जरूरी

कॉन्टेस्ट का अंतिम और सबसे जरूरी चरण है – iPhone 15 को अमेज़न ऐप में अपनी Wishlist में जोड़ना। अगर प्रतिभागी स्टिकर्स ढूंढ लेता है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर देता है, लेकिन Wishlist में iPhone 15 नहीं डालता, तो उसकी एंट्री मान्य नहीं होगी।

कॉन्टेस्ट का अंतिम चरण भी काफी आसान है लेकिन बेहद अहम. प्रतिभागियों को अमेज़न ऐप पर जाकर iPhone 15 को अपनी विशलिस्ट में जोड़ना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई यूज़र स्टिकर्स ढूंढ लेता है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर देता है लेकिन iPhone 15 को विशलिस्ट में नहीं डालता तो उसकी एंट्री मान्य नहीं होगी.

कॉन्टेस्ट की शर्तें

  • यह कॉन्टेस्ट 25 सितंबर 2025 तक रात 11:59 बजे तक चलेगा।
  • प्रतिभागी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • यह कॉन्टेस्ट केवल भारत के निवासियों के लिए है।
  • हर व्यक्ति को इसमें केवल एक बार हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

कॉन्टेस्ट खत्म होने के बाद अमेज़न पांच भाग्यशाली विजेताओं का चयन करेगा जिन्हें बिल्कुल मुफ्त iPhone 15 इनाम के तौर पर मिलेगा. विजेताओं की घोषणा अमेज़न के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की जाएगी. त्योहारों के सीजन में जहां लोग डिस्काउंट्स का फायदा उठाने के लिए उत्साहित रहते हैं, वहीं इस तरह के कॉन्टेस्ट ग्राहकों के लिए डबल सरप्राइज बन जाते हैं. iPhone 15 जैसी प्रीमियम डिवाइस जीतने का मौका भला कौन गंवाना चाहेगा?

विजेताओं का चयन और इनाम

कॉन्टेस्ट खत्म होने के बाद अमेज़न पांच भाग्यशाली विजेताओं का चयन करेगा। इन विजेताओं को बिल्कुल मुफ्त iPhone 15 दिया जाएगा। विजेताओं की घोषणा अमेज़न के आधिकारिक Instagram अकाउंट पर की जाएगी। त्योहारों के सीजन में ग्राहक जहां डिस्काउंट्स और डील्स का फायदा उठाने के लिए उत्साहित रहते हैं, वहीं इस तरह के कॉन्टेस्ट उनके लिए बोनस सरप्राइज बन जाते हैं। iPhone 15 जैसी प्रीमियम डिवाइस को मुफ्त जीतने का मौका भला कोई क्यों गंवाना चाहेगा?

Advertisment

Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा पर भारी छूट, मिलेगा 2 लाख तक का डिस्काउंट, सबसे ज्यादा इस वैरिएंट पर फायदा

Maruti Grand Vitara:  मारुति (Maruti) ने अपनी लग्जरी और प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर इस महीने यानी सितंबर 2025 में बड़े ऑफर की घोषणा की है। कंपनी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, नए जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर से टैक्स में हुई कमी का फायदा ग्राहकों को अलग से मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tech News Hindi tech news Iphone 15 apple iphone 15 iPhone 15 Discount Offer iPhone 15 Offer Amazon Great Indian Festival Sale 2025 iphone discount offer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें