Advertisment

Amazon Great Indian Festival 2025: शुरू होने जा रही है अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, ये प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते

Amazon Great Indian Festival 2025: इस बार का अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सिर्फ डिस्काउंट तक सीमित नहीं रहेगा।

author-image
anurag dubey
Amazon Great Indian Festival 2025: शुरू होने जा रही है अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, ये प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते

हाइलाइट्स 

  • अमेज़न ने इस फेस्टिवल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है
  • कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स
  • 15,000 रुपये तक के रिवॉर्ड जीत सकते हैं
Advertisment

Amazon Great Indian Festival 2025: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 (Amazon Great Indian Festival 2025) में स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज़ और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट और कॉन्टेस्ट्स मिलेंगे। यह सेल नवरात्रि और दिवाली के बीच खरीदारी का सबसे बड़ा मौका होगी।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 में क्या है खास 

भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट, अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 (Amazon Great Indian Festival 2025) एक बार फिर वापसी कर रहा है। हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों की रौनक को दोगुना करने के लिए अमेज़न (Amazon) ने खास तैयारी की है। ग्राहकों को स्मार्टफोन (Smartphone), लैपटॉप (Laptop), होम अप्लायंसेज़ (Home Appliances), फैशन (Fashion) और इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) जैसी कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today : सोना-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें 2 सितंबर का ताजा रेट

Advertisment

कब शुरू होगी सेल

अमेज़न ने इस फेस्टिवल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, लेकिन सही तारीख अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह ग्रैंड सेल नवरात्रि (Navratri) और दिवाली (Diwali) के बीच आयोजित होगी। त्योहारों की खरीदारी को देखते हुए यह समय ग्राहकों के लिए एकदम सही रहेगा।

धमाकेदार ऑफर्स और डील्स

इस बार अमेज़न “Blockbuster Deals”, “Trending Deals”, “Top 100 Deals” और “Can’t-Miss Price Drops” जैसे स्पेशल ऑफर्स लेकर आ रहा है। इन डील्स में ग्राहकों को स्मार्टफोन (Smartphone), वियरेबल्स (Wearables), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), लैपटॉप (Laptop) और घरेलू उपकरणों पर भारी छूट मिलेगी। साथ ही SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड (SBI Credit & Debit Card) पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। EMI ट्रांज़ैक्शन (EMI Transactions) पर अतिरिक्त बचत का मौका रहेगा। एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) के जरिए पुराने डिवाइस देकर नए प्रोडक्ट्स पर छूट पाई जा सकेगी।

शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने वाले फायदे

अमेज़न ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को और मज़ेदार बनाने के लिए कई खास फायदे दे रहा है। 

Advertisment
  • Amazon Pay Later (अमेज़न पे लेटर): इंस्टैंट क्रेडिट और 600 रुपये तक रिवॉर्ड।
  • Amazon Pay Wallet (अमेज़न पे वॉलेट): 100 रुपये तक कैशबैक।
  • Amazon Rewards (अमेज़न रिवॉर्ड्स): चुनिंदा ग्राहकों को 5% तक गारंटीड कैशबैक।

फन ज़ोन और कॉन्टेस्ट्स (Fun Zone & Contests)

इस बार का अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सिर्फ डिस्काउंट तक सीमित नहीं रहेगा। “Fun Zone” में ग्राहकों के लिए “Spin & Win” और क्विज़ कॉन्टेस्ट्स होंगे। इनमें हिस्सा लेकर ग्राहक iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) जैसे बड़े इनाम और 15,000 रुपये तक के रिवॉर्ड जीत सकते हैं।

TET Mandatory for Teachers: टीचर्स के लिए शिक्षक पात्रता पास करना जरूरी वर्ना चली जाएगी नौकरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Advertisment

TET Mandatory for Teachers supreme court order hindi news

देश की सर्वोच्च अदालत ने टीचर्स के लिए एक बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब टीचर्स के लिए TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करना अनिवार्य होगा। इसमें फेल होने वाले टीचर्स पद पर नहीं रह सकेंगे।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 (Amazon Great Indian Festival 2025) अमेज़न सेल 2025 (Amazon Sale 2025) अमेज़न ऑफर्स (Amazon Offers) स्मार्टफोन डिस्काउंट्स (Smartphone Discounts) लैपटॉप ऑफर्स (Laptop Offers) इलेक्ट्रॉनिक्स डील्स (Electronics Deals) अमेज़न कॉन्टेस्ट्स (Amazon Contests) नवरात्रि दिवाली सेल (Navratri Diwali Sale)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें