Advertisment

Amazon Great India Festival Sale: iPad Air (5th gen) पर अमेज़न सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

सेल के दौरान Apple iPad Air (5th जनरेशन) किफायती दामों पर उपलब्ध है।यह समय एप्पल पैड खरीदने के लिए खास है,

author-image
Bansal news
Amazon Great India Festival Sale: iPad Air (5th gen) पर अमेज़न सेल में मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

Amazon Great India Festival Sale: साल का सबसे बड़ा सेल सीजन चल रहा है और 15 अक्टूबर तक ग्राहकों को डिस्काउंट मिलने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ कई प्रकार के डिस्काउंट हैं।

Advertisment

जिनसे कीमत कम हो सकती हैं। यह डील उन ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद समय है जो कोई नया इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं। सेल के दौरान Apple iPad Air (5th जनरेशन) किफायती दामों पर उपलब्ध है।

यह समय एप्पल पैड खरीदने के लिए खास है, क्योंकि इस वक्त काफी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए iPad Air पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं।

iPad Air (5th gen) पर है इतना डिस्काउंट

Amazon पर iPad Air (5th gen) पर एक शानदार डील है। iPad Air (5th gen) के वाई-फाई ओनली वर्जन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट 59,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है।

Advertisment

वहीं वाईफाई + सेल्युलर वर्जन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है।

टेक दिगग्ज के 2022 टैबलेट पर अमेजन सेल के दौरान छूट दी गई है। बैंक ऑफर के तहत SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर भी डिस्काउंट मिल सकता है।

एक्सचेंज ऑफर है उपलब्ध

पुराने टैबलेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस टैब की कीमत सेल के दौरान बदलती रहेगी। मौजूदा सेल कीमतों के हिसाब से छूट मिल रही है।

Advertisment

फिलहाल iPad Air (5th gen) के सभी वेरिएंट की कीमतों में 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iPad Air (5th gen) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बता दें अमेजन पर मौजूदा सेल के दौरान iPad Air (5th gen) में ट्रू टोन के साथ 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी है। यह टैबलेट कंपनी के M1 प्रोसेसर पर चलता है।

Advertisment

बैटरी

बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह डिवाइस मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल 2nd जेनरेशन के साथ भी काम करता है।

ये भी पढ़ें:

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में करना न भूलें मां दुर्गा के 10 सबसे शक्तिशाली मंत्र, दूर होगी हर बाधा, जानें तरीका

World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर, शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी, जानें पूरी खबर

PAK vs SL World Cup 2023: पाक बनाम श्रीलंका मैच में कैसा होगा मौसम का हाल, क्या होगी प्लेइंग 11, जानें पूरी खबर

Crash Diet Side Effects: क्रैश डाइट प्लान से वजन कम होने की बजाय हो सकते हैं ये नुकसान, याद रखें

MP Election 2023: बीएसपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, पथरिया से रामबाई सिंह परिहार को मिला टिकट

Amazon Great India Festival Sale, Amazon Sale, Great India Festival Sale, Festival Sale, Sale, सेल सीजन, अमेजन सेल, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023

Amazon Sale sale Amazon Great India Festival Sale Festival Sale Great India Festival Sale अमेजन सेल सेल सीजन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें