Advertisment

Amazon fresh offer: बढ़ी हुई महंगाई के बीच कंपनी दे रही 1 रुपए में 1 किलो आटा और भी बहुत कुछ मात्र 1 रु में

बढ़ी हुई महंगाई के बीच कंपनी दे रही 1 रुपए में 1 किलो आटा और भी बहुत कुछ मात्र 1 रु में...Amazon fresh offer

author-image
Bansal News
Amazon fresh offer: बढ़ी हुई महंगाई के बीच कंपनी दे रही 1 रुपए में 1 किलो आटा और भी बहुत कुछ मात्र 1 रु में

bhopal: जहां एक ओर खाने-पीने की चीजें महंगी हो रहीं हैं।वहीं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म कंपनी एमाज़ॉन.कॉम की ग्रासरी शॉप Amazon Fresh से आप ग्रोसरी आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।यहां तक की Amazon Fresh से आप केवल 1 रुपये में भी कई आइटम्स को खरीद सकते हैं।आपको बता दें कि कंपनी यह ऑफर खास समय के लिए दे रही है।Amazon fresh offer

Advertisment

1 किलो आटा मात्र 1 रु. में

Amazon Fresh पर 1 वॉटरमेलन को केवल 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 1 किलो आटा को भी ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है। आधा किलो आधा किलो आलू को भी आप केवल 1 रुपये में खरीदा सकते हैं। Amazon Fresh पर Pillsbury Chakki Fresh Atta के 1kg पैक को ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है। दूसरे आइटम्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कई हाउसहोल्ड आइटम्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Amazon Fresh में और क्या

Amazon Fresh पर इस तरह के ऑफर समय-समय पर आते रहते हैं। हालांकि, आप 1 रुपये में लिस्टेड सामान को खरीद सकते हैं। लेकिन, चेकआउट करने के लिए आपको Amazon Fresh से 198 रुपये के प्रोडक्ट्स को और ऐड करना होगा। यानी Amazon Fresh से कार्ट वैल्यू का मिनिमम 199 रुपये होना जरूरी है। तभी आप चेकआउट कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 रुपये में प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे आइटम्स को इसमें ऐड कर सकते हैं।

चेकआउट का मतलब

इसका मतलब ये है कि जब  आप शॉपिंग करेंगे तब आपके शॉपिंग कार्ट में मिनिमम 199  रुपए की खरीददारी होनी चाहिए।

Advertisment

Amazon fresh offer

Advertisment
चैनल से जुड़ें