Advertisment

Amazon Electronics Sale: अमेजन सेल में OnePlus के फोन हुए सस्ते, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट; जल्दी उठाएं ऑफर का लाभ

Amazon Electronics Festival Sale: अमेजन की खास सेल में OnePlus Nord 4, 4 Lite और OnePlus 11R जैसे कई धांसू OnePlus फोन पर छूट मिल रही है।

author-image
aman sharma
Amazon Electronics Festival Sale

Amazon Electronics Festival Sale

Amazon Electronics Festival Sale Discount: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटऑफर ऐप अमेजन (Amazon Electronics Festival Sale) एक नए Electronics Festival सेल इवेंट के साथ वापस लौट आया है, जो कि प्लेटफॉर्म पर लाइव है। यह सेल इवेंट 10 सितंबर तक जारी रहेगा। अमेजन की इस खास सेल में OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4 Lite और OnePlus 11R जैसे कई धांसू OnePlus फोन पर छूट मिल रही है। जबकि अन्य ब्रांड के डिवाइस भी सेल में पहले से काफी सस्ते मिल रहे हैं।

Advertisment
OnePlus 11R पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

अमेजन Electronics Festival Sale में OnePlus 11R की शुरुआती कीमत 28,999 रुपए दिखा रहा है। खास बात यह है कि जब यह हैंडसेट भारत में लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 39,999 रुपए थी, और अब यह 30,000 रुपए से भी कम में मिल रहा है। इसके अलावा वनप्लस का 12R भी इसी सेल में धूम मचा रहा है, लेकिन जो व्यक्ति का लिमिटेड बजट है वह OnePlus 11R खरीदने पर विचार कर सकते हैं। यह एक अच्छी डील है।

ये भी पढ़ें- Honor Pad X8a Price: ऑनर ने कम कीमत में उतारा धांसू टैबलेट, आसानी से कर सकते हैं कैरी; बिना रुके चलेगा 14 घंटे!

OnePlus 12R पर भी खास ऑफर

OnePlus 11R के अलावा OnePlus 12R भी Amazon (Amazon Electronics Festival Sale) पर काफी कम कीमत पर मिल रहा है, अमेजन पर प्लेटफॉर्म कूपन के साथ 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। ये कूपन आपको OnePlus 12R लिस्टिंग पेज पर देखने को मिल जाएगा, और आपको बस इस कूपन बॉक्स पर टिक करना है। इसके बाद फोन के प्राइस में 2,000 रुपए कम हो जाएंगे। बिना किसी नियम और शर्तें के कीमत 37,998 रुपये हो जाएगी।

Advertisment
ऐसे मिलेगी अतिरिक्त छूट

सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर दो हजार रुपए (Amazon Electronics Festival Sale) का अतिरिक्त छूट का ऑफर भी मिल रहा है, जिसके के बाद फोन की कीमत 35,998 रुपए हो जाएगी। जो व्यक्ति अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर लेना चाहते हैं, उन्हें OnePlus 11R की बजाय OnePlus 12R खरीदने पर विचार विमर्श करना चाहिए। दरअस एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। इसके बाद आपको 11R की कीमत पर ही 12R मिल जाएगा।

सस्ते में मिल रहे हैं मिड-रेंज हैंडसेट

वहीं, OnePlus Nord 4 मिड रेंज डिवाइस में 29,998 रुपए का बेचा जा रहा है। वहीं, यह कीमत लॉन्च के समय वाली कीमत के बराबर ही है। हालांकि, अमेजन इस OnePlus Nord फोन पर 2 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

इससे इसकी कीमत 27 हजार 998 रुपए हो जाएगी। इसी तरह, OnePlus Nord CE 4 लाइट भी 19,998 रुपए का बिक रहा है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर दो हजार रुपए का फ्लैट छूट भी मिल रही हैय़ जिससे इशका प्राइस 17,998 रुपए हो जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Tim Cook On China: कंपनियों की पहली पसंद क्यों होता है चाइना? Apple CEO टिम कुक ने खोल दिया इसका राज; कम श्रम नहीं है वजह

Amazon Sale OnePlus Phone OnePlus 11R OnePlus Nord 4 oneplus nord ce 4 lite
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें