Advertisment

Amazon Distribution Services Closed: कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब अमेजन बंद करेगी सेवाएं ! जाने क्यों लिया ये फैसला

author-image
Bansal News
Amazon Distribution Services Closed: कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब अमेजन बंद करेगी सेवाएं ! जाने क्यों लिया ये फैसला

Amazon Distribution Services Closed: दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक अमेजन ( Amazon) का कारोबार काफी बड़ा है जहां पर हाल ही में खबर आ रही है कि, जल्द कंपनी ने भारत में अपनी डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज (Amazon Distribution Services) को बंद करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि, कंपनी को मंदी का बड़ा डर सता रहा है जिसके चलते कंपनियों की छंटनी के बाद यह फैसला लिया गया है।

Advertisment

मुख्य बिजनेस पर ध्यान देगी कंपनी

यहां पर कंपनी ने अपने फूड डिलीवरी (Amazon Distribution Services) और एजुकेशन सर्विसेज को बंद करने का फैसला मुख्य तौर पर अपने मुख्य बिजनेस पर ध्यान देने के लिए लिया है जहां पर वह अपनी बाकी सर्विसेज को बंद कर रही है। अमेजन की डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी मुख्यत: बेंगलुरु, हुबली और मैसूर जैसे शहरों में थी. कंपनी के इस सर्विस में 50 कर्मचारी काम करते थे. कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी के जरिए  मूविंग कंज्यूमर गुड्स को कंपनी से लेकर रिटेल व्यापारियों तक सप्लाई कर रही थी, लेकिन अब सभी सेवाएं बंद हो जाएगी।

10 हजार कर्मचारियों की छंटनी 

आपको बताते चलें कि,हाल ही अमेजन अपने खर्च को कम करने के लिए करीब 10,000 कर्मियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है वहीं पर नई भर्तियां भी अमेजन नहीं करने वाली है इसके लिए रूख साफ किया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अमेजन एकेडमी (Amazon Academy) की शुरुआत बच्चों की पढ़ाई के लिए की थी. मगर अब कंपनी ने उसे भी बंद करने का फैसला किया है।

Amazon business news in hindi business news अमेजन amazon news Amazon Distribution Services Amazon Food Delivery Services Indian FMCG Industry recession Recession in India अमेजन न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें