नई दिल्ली। अगर आप भी घर बैठे फ्री में Amazon App Quiz September 22, 2021 दस हजार रुपए जीतना चाहते हैं। तो अमेजन आपको यह मौका दे रहा है। जी हां अमेजोन द्वारा Amazon App Quiz September 22, 2021 ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू किया गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 10,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है।
इस तरह ले सकते हैं भाग
अमेजोन द्वारा शुरू किया गया यह क्विज इसके मोबाइल ऐप पर पड़ा हुआ है। ये डेली क्विज़ प्रतिदिन सुबह 8 बजे शुरू होकर रात 12 बजे तक चलता है। इस क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स पर आधारित पांच प्रश्न पूछे जाते हैं। इनाम की राशि जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना पड़ते हैं। पूछे गए सभी सवालों के लिए चार—चार विकल्प दिए जाते हैं। प्रतिदिन के विजेता का दूसरे दिन लकी ड्रा (lucky draw) के द्वारा घोषित किया जाता है।
इस तरह खेल सकते हैं
— इसे खेलने के लिए मोबाइल में एमेजोन एप होना जरूरी है। अत: इसे डाउनलोड कर लें।
–साइन इन करें।
– ऐप ओपन करने पर होम स्क्रीन को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके सबसे नीचे ‘Amazon Quiz’ के बैनर पर क्लिक करें।
— यहां दिए गए क्विज के पांच सवालों का जबाव देकर क्विज जीतें।
यह रहे आज के सवाल —
आज के क्विज के पांच सवालों जबाव के साथ ये रहे। जाइए खेलिए और जीतिए 10,000 Amazon Pay Balance.
पहला सवाल : _____ day is celebrated in the UK on 1st August, in honour of UK’s largest county. Name it
पहला जवाब : Yorkshire.
दूसरा सवाल: Which actress born on August 5th, made her Bollywood debut in the film ‘Bekhudi’?
दूसरा जवाब : Kajol.
तीसरा सवाल: In which of these sports did India win its first medal at the Tokyo 2020 Paralympic Games?
तीसरा जवाब: Table Tennis.
चौथा सवाल : Which of the following was India’s first “original” for this streaming platform?
चौथा जवाब : Sacred Games.
पांचवा सवाल : Which pigment causes leaves to be of this colour?
पांचवा जवाब: Chlorophyll.