नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन अपने ग्राहकों के कई बार सस्ती सेल लाने के लिए चर्चा में रहता है। अमेजन लगातार ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर देता रहता है। इस बार अमेजन ने अपने ग्राहकों को 50 हजार रुपए नगद जीतने का मौका दिया है। दरअसल अमेजन ने अपने एप पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू किया है। इस क्विज में भाग लेकर ग्राहकों को 50 हजार रुपए जीतने का मौका दिया जा रहा है। अमेजन एप ने डेली क्विज का यह सेग्मेंट शुरू किया है। इस सेग्मेंट में अमेजन के ग्राहक भाग ले सकते हैं। सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चलता है।
इस क्विज (Daily App Quiz) में भाग लेने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। इस क्विज में करंट अफेयर के 5 सवाल होते हैं। ग्राहकों को इन पाचों सवालों के सही जवाब देने होते हैं। इस क्विज में पूछे गए सवालों के चार ऑप्शन दिए जाते हैं। इनमें से एक उत्तर सही रहता है। ग्राहकों को इन सवालों के जवाब देने होते हैं। इस क्विज में भाग लेने के लिए ग्राहकों को अमेजन (Amazon) के एप पर लॉगइन करना होगा।