Advertisment

Amazing Wedding : भाई ने इस तरह बहन की शादी को बना दिया यादगार, वीडियो हो रहा वायरल

author-image
Bansal News
Amazing Wedding :  भाई ने इस तरह बहन की शादी को बना दिया यादगार, वीडियो हो रहा वायरल

कोरबा। लोग शादी के प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहां दुल्हन के भाई ने बहन की शदी यादगार बनाने के लिए कुछ अलग ही तरह की गिफ्ट उसे दिया। जो शादी में मौजूद बाराती और अन्य रिश्तेदारों में चर्चा का विषय बना। वहीं अब इस शादी के प्रोग्राम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल, शादी का यह वीडियो छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कहे जाने वाले कोरबा का बताया जा रहा है। जहां शादी के दौरान दुल्हन के भाई प्रशांत और दोस्तों व रिश्तेदारों ने दुल्हन को पौधे और श्रीमद्भगवद्गीता गिफ्ट के रुप में दी। यह गिफ्ट देते हुए पर्यावरण और धर्म के प्रति समाज में प्रेरणा दी। तोहफे के रूप में दुल्हन को 101 पौधों को देकर विदा किया गया। वहीं मेहमान, दोस्त व अन्य रिश्तेदारों के लिए भी रिटर्न गिफ्ट में फलदार और औषधीय पौधे वितरित किए गए। जिससे यह शादी यादगार बन गई। सोशल मीडिया पर इस आयोजन का वीडियो वायरल हो रहा है।

शादी में यह अनोखे गिफ्ट देने दिए जाने का वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। जहां 2 दिसंबर 2022 को महतो परिवार में निशा की शादी बालको निवासी स्वतंत्र जायसवाल के साथ हुई। यहां निशा के भाई प्रशांत महतो और अन्य रिश्तेदारों ने उसे दहेज में 101 पौधे दिए। दरअसल, प्रशांत चरामेति फाउंडेशन नाम की संस्था से जुड़े हुए हैं। इसे पहले उन्होंने अपनी पहली बहन की शादी से 2018 में उपहार में पौधे दिए जाने की परंपरा की शुरुआत की थी। जिसके बाद प्रशांत 172 से ज्यादा वैवाहिक समारोह में पौधे भेंट कर चुके हैं। प्रशांत ने 2017 में अपनी शादी में भी गिफ्ट के बजाय नई-पुरानी पुस्तकें लाने की अपील लोगों से की थी। प्रशांत का कहना है कि वे लोगों को पर्यवरण संतुलन के प्रति और कम खर्च करने के लिए जागरुक करते हैं।

Advertisment
Chhattisgarh Korba video viral wedding unique gift royal wedding top wedding Amazing Wedding amazing wedding vows best wedding best wedding video brazil wedding Brother gave unique gift on sister's wedding ethopian wedding fairytale wedding fun wedding lebanese wedding lebanese weddings luxury wedding memorable century moscow weddings my best friend's wedding ending plant gift wedding (quotation subject) wedding cinema wedding dance wedding dresses wedding entertainment wedding entrance wedding film wedding gift wedding planner wedding video wedding videos weddings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें