Amazing Wedding Stories: शादी का सीजन है और ऐसे में आपने यूट्यूब पर शादियों से जुड़े कई रोचक वीडियो भी देखे होंगे।
हाल ही में शादी से जुड़ी दो रोचक (Amazing Wedding Stories) घटनाएं काफी सुर्खियां बटोर रही है।
जहां एक मामले में दूल्हे द्वार नोट नहीं गिन पाने के कारण दूल्हन ने शादी ही तोड़ दी।
वहीं दूसरे मामले में 12 साल बाद एक शादी समारोह में मिलने के बाद तलाकशुदा दंपत्ति एक हो गए।
आइये एक-एक कर आपको ये दोनो रोचक (Amazing Wedding Stories) किस्से बताते हैं।
20 रुपये का नोट नहीं पहचान पाया दुल्हा
पहला मामला (Amazing Wedding Stories) यूपी के औरैया जिले के बिधूना तहसील के रामपुर गांव का है।
रामपुर गांव के एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना के पास से तय की गई थी।
7 मई को इटावा से जब बारात आई तो जयमाला कार्यक्रम के बाद दूल्हा 100 रुपये भी नहीं गिन पाया।
दूल्हन का शक हुआ तो उसने 20 रुपये के नोट को पहचानने की ओर इशारा किया, पर दूल्हा ये नोट भी नहीं पहचान सका।
फिर क्या था दुल्हन ने शादी तोड़ दी। दोनो पक्षों से रिश्तेदारों के समझाने की कोशिशें शुरु हुई।
इसके बाद भी जब दूल्हन नहीं मानी तो दुल्हा और बारात मायूस होकर वापस लौट गए।
फफक-फफक कर रोए तलाकशुदा दंपत्ति
दूसरा मामला (Amazing Wedding Stories) भी यूपी का ही है।
जहां अजीम नगर थाने के इमरता गांव में एक शादी समारोह में 12 साल बाद तलाकशुदा दंपत्ति मिले।
एक दूसरे को देखा और फफक-फफक कर रोने लगे।
आपस में बातचीत कर एक दूसरे का नया नंबर लिया और कुछ दिनों बाद वापस निकाह कर लिया।
बता दें कि अफसर अली ने शादी के 8 साल बाद तलाक ले लिया था।
तलाक के बाद बेटी अफसर अली की पत्नी ले गई और दो बेटी व एक बेटा अफसर अली के साथ रह रहे थे।
हालांकि, तलाक के बाद दोनों (दंपति) ने कहीं और निकाह नहीं किया। अब दोनो ने वापस निकाह कर लिया है।
इन 6 दिनों के बाद 5 महीने नहीं बजेगी शहनाई
इस वर्ष देवशयनी एकादशी व्रत 29 जून 2023, गुरुवर के दिन रखा जाएगा।
वहीं इस वर्ष अधिक मास के करण चतुर्मास चार नहीं, बल्की 5 महीने का होगा।
अधिक मास के कारण इन पांच महीनों में विवाह, मुंडन, भूमि पूजन, गृह प्रवेश इत्यादि जैसे बड़े और महत्वपूर्ण मांगलिक कार्य रोक दिए जाएंगे।
जून में अब विवाह के लिए 11, 12, 23, 24, 26 और 27 को शुभ तिथि (Vivah Muhurat Jun 2024) हैं।
इसका मतलब है कि जून मास में विवाह के लिए 6 शुभ दिन उपलब्ध हैं।
इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में कोई दिन शुभ दिन उपलब्ध नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु विश्राम करते हैं और इस दौरान मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है।