Advertisment

वायरल हो रही यह शादी, ऐसी शपथ लेकर रचाया विवाह

वायरल हो रही यह शादी, ऐसी शपथ लेकर रचाया विवाह, Amazing wedding : Married by taking the oath of the constitution

author-image
Bansal News
वायरल हो रही यह शादी, ऐसी शपथ लेकर रचाया विवाह

wedding मौजूदा दौर में देखा जा रहा है, कि लोग अपनी जाति, अपने धर्म और अपनी परम्पराओं के अनुरूप अपना विवाह रचाते हैं। लेकिन बैतूल में अपनी स्वतंत्रता और अपने मौलिक अधिकार का उपयोग कर एक दम्पत्ति ने विवाह रचाकर अपने जीवन की शुरुवात की। पेशे से अधिवक्ता दर्शन बुंदेले और उनकी पत्नी राजश्री ने संविधान की शपथ लेकर और संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर अपने नव जीवन की शरुवात की।

Advertisment

दर्शन का मानना है कि, बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान में संविधान हमे स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्रदान करता है। देश मे आज जाती धर्म के आधार पर अराजकता का माहौल देखा जा रहा है। इस सबसे अलग हटकर हमने ये तय किया था कि, हम अपना विवाह संविधान की शपथ लेकर रचाएंगे। और समाजको ये संदेश देने का प्रयास करेंगे किस देश मे रहने वाला प्रत्येक नागरिक एक है। और पूर्ण स्वतंत्र है। दर्शन के इस कदम की सराहना करते हुए साथी अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर है उनका कहना है कि जातिगत भावनाओं से अलग हटकर किया गया ये विवाह समाज के प्रत्येक तबके के लिए अपने आप मे एक संदेश और मिसाल है।

Amazing Wedding Married by taking the oath of the constitution आनोखी शादी ऐसी शपथ लेकर रचाया विवाह वायरल हो रही यह शादी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें