Advertisment

कहीं मेढक मेंढकी की शादी तो कहीं गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया: अच्छी बारिश के लिए ये टोटके कर रहे अजब एमपी के गजब लोग

Amazing Tricks For Good Rain: अच्छी बारिश के लिए लोग अजब-गजब टोटके कर रहे हैं। जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

author-image
Rahul Sharma
कहीं मेढक मेंढकी की शादी तो कहीं गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया: अच्छी बारिश के लिए ये टोटके कर रहे अजब एमपी के गजब लोग

Amazing Tricks For Good Rain: मानूसन ने आधे से अधिक मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है।

Advertisment

23 जून को भोपाल, इंदौर सहित 27 जिले में मानसून (Monsoon Arrive in MP) ने अपनी आमद दे दी है।

लेकिन जिन जिलों में अभी मानसून नहीं आया है या जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है।

वहां लोग अच्छी बारिश के लिए अजब-गजब टोटके कर रहे हैं।

कुछ टोटके तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में घुमाया

धार जिले में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिले के कई गांव बारिश की बूंद का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

Amazing-Tricks-For-Good-Rain-dhar

सरदारपुर तहसील के दसई गांव में बारिश नहीं होने से ग्रामीणों ने एक शख्स को श्मशान में गधे पर उल्टा बैठाकर (Amazing Tricks For Good Rain) 7 से 8 बार घुमाया।

ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी।

मेंढ़क मेंढकी की कराई शादी

एमपी में अच्छी बारिश के लिए सबसे अधिक इसी टोटके का इस्तेमाल होता है। खासकर बच्चे इस टोटके को मजे लेकर करते हैं।

Advertisment

Amazing-Tricks-For-Good-Rain-Frog

बारिश नहीं होने की वजह से कई गांव में मेंढ़क मेंढकी को पकड़कर शादी कराई (Amazing Tricks For Good Rain) जा रही है।

जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ रहा है लोगों को लग रहा है कि उनके टोटकों की वजह से ही क्षेत्र में बारिश हो रही है।

जीवित शख्स की शवयात्रा तक निकालने की परंपरा

दूर दराज के कई इलाकों में अच्छी बारिश के लिए जीवित शख्स की शवयात्रा निकालने तक की परंपरा है।

Advertisment

Amazing Tricks For Good Rain

पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल होते है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है।

बारिश के लिए शिवलिंग जलमग्न

मध्यप्रदेश के कई गांवों में ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग को पूरी तरह से पानी में डूबोकर रखे जाने से अच्छी बारिश होती है।

Amazing-Tricks-For-Good-Rain-shiv

मध्यप्रदेश के ही खंडवा जिले के बीड़ में गांव के लोग मंदिर के कैंपस में खाली मटके जमीन में गाड़ देते हैं और अच्छे मानसून की कामना करते हैं।

Advertisment

अच्छी बारिश के लिए जंगल में बाटी

बुंदेलखंड में अच्छी बारिश के लिए महिलाएं जंगल में जाकर गाकड (बाटी) बनाती हैं। उसे खुद और पूरे परिवार के साथ मिल बांटकर खाती है।

माना जाता है कि इससे अच्छी बारिश होती है। कई जगहों पर अच्छी बारिश के लिए रामचरित मानस का पाठ भी किया जाता है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें